Pakistani Spy Arrested From Mewat share Amry information to Pakistani High Commission ANN |
Pakistani Spy Arrested From Mewat: मेवात से साइबर ठगी के बाद अब पाकिस्तान कनेक्शन से मेवात क्षेत्र सुर्खियों में आ गया है. एक सप्ताह के भीतर दो पाकिस्तानी जासूस यहां से पकड़े गए हैं. इसलिए नूंह क्षेत्र जांच एजेंसियों के रडार पर है. दूसरे आरोपी के मोबाइल से भी पाकिस्तान में हुई चैटिंग मिलने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि तारीफ ने भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तानी हाई कमीशन को दी.
हरियाणा के हिसार की महिला यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पाकिस्तान से तार जुड़े होने के खुलासे के बाद देशभर में ऐसे जासूस पकड़े जा रहे हैं जिनके पाकिस्तान से संपर्क हैं. पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियों की ओर से अब एक और पाकिस्तानी जासूस को काबू किया है. उसे तावड़ू खंड के कांगरका गांव से काबू किया गया है.
दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग से जुड़ा था
आरोपी की पहचान तारीफ पुत्र हनीफ के रूप में हुई है. आरोप है कि तारीफ वाट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तानी उच्चायोग से जुड़ा था. वह दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में दो कर्मचारियों को गोपनीय जानकारियां देता था. स्थानीय पुलिस ने थाना सदर तावड़ू में आरोपी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज किया है.
इसके अलावा पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच व जाफर पर भी केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि तारीफ काफी समय से भारत की रक्षा तैयारियों और सेना से जुड़ी अहम जानकारियां पाकिस्तान को दे रहा था. वह लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए भी कहता था.
चैट डिलीट करने की कोशिश में था
सदर थाना पुलिस तावडू़, केंद्रीय जांच एजेंसी और चंडीगढ़ स्पेशल पुलिस बल ने आरोपी को पकड़ने के लिए सांझा कार्रवाई की. उसे बावला गांव में राधा स्वामी सत्संग के निकट से काबू किया गया. रविवार देर रात उसकी गिरफ्तारी की गई. आरोप है कि पकड़े जाने से ठीक पहले आरोपी तारीफ अपने मोबाइल से कुछ चैट डिलीट करने की कोशिश में था, जिसे दबोच लिया गया. प्राथमिक जांच में जांच एजेंसियों व पुलिस को यह पता चला है कि तारीफ के मोबाइल में पाकिस्तानी वाट्सऐप नंबर थे. कुछ डाटा उनमें से डिलीट किया गया था.
जानकारी के मुताबिक, जांच एजेंसियों को तारीफ के मोबाइल से पाकिस्तान के कुछ नंबरों पर भेजी हुई चैट, वीडियो, फोटो व सेना की गतिविधियों से संबंधित कुछ फोटो भी मिली हैं. बताया यह भी जा रहा है कि वह दो सिम कार्ड रखता था. दोनों नंबरों से वह पाकिस्तान में संपर्क करता था.
पाकिस्तानी दूतावास के कर्मचारियों के संपर्क में रहा
जांच एजेंसियों को आरोपी के मोबाइल से पता चला है कि दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास में वह आसिफ बलोच नाम कर्मचारी से संपर्क में था. उनके लिए काम करता था. बलोज उसे पैसे देता था. बताया यह भी जा रहा है कि दिल्ली पाकिस्तानी दूतावास से जब बलोच नामक कर्मचारी की बदली हुई तो आसिफ की दूसरे कर्मचरी जाफर से मुलाकात हुई. आसिफ ने सूचनाएं देने का काम जारी रखा. आरोपी आसिफ व पाकिस्तान के दोनों कर्मचारियों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है.