News

pakistani woman high voltage drama on attari wagah border over returning to pakistan


Pakistani Woman on Attari-Wagah Border : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसारन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को पर्यटकों पर आतंकवादी हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है. इस आतंकवादी हमले की जांच की दौरान इसके तार पाकिस्तान से जुड़े मिले हैं. लिहाजा भारत सरकार ने तुरंत पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े फैसलों किए.

केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ देने का आदेश दिया. सरकार के इस फैसले में पाकिस्तानियों के बीच हड़कंप मच गया. पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए अपने देश लौटने लगे. हालांकि, इस बीच कुछ महिलाओं के सीमा पार करने से रोक दिया गया. जिसके बाद एक महिला ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर ही हाई-वोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. यहां तक महिला ने बॉर्डर पर धरना देने की धमकी तक दे डाली.

पाकिस्तानी महिला ने धरने पर बैठने की दी धमकी

दरअसल, पाकिस्तान में शादी करने वाली कुछ भारतीय महिलाओं के पास इंडियन पासपोर्ट है. इसलिए उन्हें सीमा पार नहीं करने दिया गया. इस दौरान भारतीय पासपोर्ट रखने वाली अफशीन जहांगीर नाम की एक महिला गुस्से से लाल हो गई. उसने कहा कि उसे कैसे भी पाकिस्तान वापस जाने की अनुमति दी जानी चाहिए.

उसने कहा, “मैं यहां जहर खा लूंगी. हमें वापस जाने से रोका जा रहा है. मैं जोधपुर की रहने वाली हूं. लेकिन मेरी शादी पाकिस्तान में हुई है. मैं अपने माता-पिता से मिलने भारत आई थी.” अफशीन ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे आज किसी भी कीमत पर सीमा पार करनी है, नहीं तो मैं यहां विरोध प्रदर्शन करूंगी, धरने पर बैठ जाऊंगी. मेरे पास वीजा है और मैं घर वापस जा रही हूं.” उसने कहा कि वह 45 दिन के लिए भारत आई थी.

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने लिया फैसला

मंगलवार (22 अप्रैल) को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुधवार (23 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इस बैठक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसलों की घोषणा की गई. CCS की बैठक में केंद्र सरकार ने एक फैसला यह भी किया कि भारत में फिलहाल जितने भी पाकिस्तानी नागरिक हैं, उन्हें तत्काल भारत की भूमि से अपने देश लौटना होगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *