Parliament Monsoon Session 2023 Opposition Will Surround PM Modi On The Issue Of Manipur
Parliament Monsoon Session 2023: सोमवार (24 जुलाई) को संसद के मानसून सत्र का तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी. दोनों सदनों में मणिपुर को लेकर हंगामा जारी रहने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने की रणनीति बनाई है. बीजेपी ने भी राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन का मुकाबला करने की योजना तैयार की है.
हाल में मणिपुर की दो महिलाओं को बगैर कपड़ों के परेड कराने और उनके साथ यौन हिंसा को अंजाम दिए जाने का वीडियो सामने आया, जिसने सभी के दिल में आक्रोश पैदा कर दिया है. मामले पर विपक्षी दलों का गठबंधन बीजेपी को जमकर घेर रहा है. विपक्ष लगातार यही कह रहा है कि जब तक इस मुद्दे पर चर्चा नहीं होती और प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब नहीं देते हैं तब तक सदन में और कोई काम नहीं होना चाहिए.
वहीं, सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वह चर्चा के लिए तैयार है लेकिन सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलने देना चाहिए. सरकार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा कराने पर सहमत हो गई है, लेकिन विपक्ष मणिपुर मामले में संसद के भीतर पीएम मोदी के विस्तृत बयान की मांग पर अड़ा है. ऐसे में यह गतिरोध आज खत्म होगा इस बात की संभावना कम ही दिखती है.
बीजेपी का मुद्दा क्या है?
वहीं, पश्चिम बंगाल में दो आदिवासी महिलाओं को नग्न करने, प्रताड़ित करने और पीटने की एक और घटना सामने आई. जिसे लेकर बीजेपी ने भी विपक्ष को घेरने की योजना बनाई है. इसके अलावा, बीजेपी बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान में महिलाओं और दलितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाएगी. ऐसे में सोमवार को संसद में काफी हंगामा होने के आसार हैं.
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी आज संसद भवन की गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन करेगी. सभी सांसदों को राजस्थान, बंगाल और छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को लेकर गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना-प्रर्दशन करने के लिए निर्देशित किया गया है. सुबह 9.30 बजे प्रदर्शन शुरू होगा. इससे पहले 20 जुलाई को बंगाल बीजेपी के सांसदों ने बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर धरना प्रदर्शन किया था.
पक्ष-विपक्ष के बीच वार-पलटवार
महिलाओं के खिलाफ अपराधों के रिकॉर्ड को लेकर बीजेपी ने शुक्रवार (21 जुलाई) को तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल और राजस्थान सरकारों पर हमला बोला था. वहीं, विपक्ष गुरुवार (20 जुलाई) को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही मणिपुर मामले पर विरोध दर्ज करा रहा है.
ये भी पढ़ें: ‘जब सीएम थे, नहीं दे पाए थे साधुओं की हत्या पर जवाब’, मणिपुर को लेकर उद्धव ठाकरे पर अनुराग ठाकुर का पलटवार