Patna BJP tiranga yatra after Operation Sindoor to Show respect for indian army Dilip Jaiswal on opposition ANN
Bihar News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बीजेपी 13 मई से पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है. पटना में एसपी वर्मा रोड से कारगिल चौक तक बुधवार (14 मई, 2025) को तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत बीजेपी के तमाम प्रमुख नेता मौजूद रहे. तिरंगा यात्रा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की.
सेना को सम्मान देने के लिए निकाली तिरंगा यात्रा में आतंकवाद मुक्त भारत बनाने का आह्वान किया गया. रैली में शामिल लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. एसपी वर्मा रोड से कारगिल चौक जमकर नारेबाजी की गई. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तिरंगा यात्रा सैनिकों के सम्मान में राष्ट्र की एकजुटता का प्रतीक है. बता दें कि भारत पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिका के कथित मध्यस्थता पर सरकार को विपक्ष घेर रहा है. तिरंगा यात्रा के दौरान दिलीप जयसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा.
सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा का आयोजन
उन्होंने कहा कि विपक्ष को पाकिस्तान भेजने की जरूरत है. सभी कांग्रेसी पाकिस्तान जाएंगे. पाकिस्तान जाकर आतंकवादियों का सम्मान करेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम लोग भारतीय सेना का सम्मान करने के लिए आज तिरंगा लेकर निकले हैं. भारतीय सेना ने शौर्य का परिचय देकर आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया.” लोगों ने सेना जिंदाबाद, ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद के नारे लगाए.
बीजेपी के साथ जदयू नेताओं ने की शिरकत
बता दें कि बीजेपी का कार्यक्रम 23 मई तक जारी रहेगी. बिहार में बुधवार से तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई. तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान में निकाली जा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई सैन्य कार्रवाई से देश गदगद है. भारतीय सेना के शौर्य की गाथा जन जन तक पहुंचाई जा रही है. तिरंगा यात्रा थल सेना, वायु सेना और नौसेना के सम्मान में आयोजित की गयी है. बिहार में कल कमिश्नर मुख्यालयों और 16 मई को सभी जिला मुख्यालयों पर तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के बिहार दौरे की तारीख फाइनल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार सूबे में आएंगे प्रधानमंत्री