Pawan Khera attack on PM Modi Jaishankar and BJP and said government is speaking language of trolls and is giving filmy dialogues
Pawan Khera On PM Modi: कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर सीधा, तीखा और व्यक्तिगत हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब संकट का दौर आता है तो अपने पराये और निडर और कायर की पहचान हो जाती है. पहलगाम हमले के दौरान देश पर संकट आया. इसके बाद प्रधानमंत्री से देश मांग कर रहा था कि वह जरूरी कदम उठाए. विपक्ष ने भी कहा कि संकट की इस घड़ी में जो निर्णय प्रधानमंत्री लेंगे हम उनके साथ हैं.
भाजपा की निम्न स्तर की राजनीति लगातार जारी है. बीजेपी विभाजनकारी एजेंडा चला रही है. आपदा में अवसर ढूंढ रहे है. उन्होंने वह काम किया जो जैश चाहता है, जो लश्कर चाहता है, जो जिन्ना चाहते थे. पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर कहा कि वह प्रेम चोपड़ा और परेश रावल की तरह फ़िल्मी डॉयलॉग दे रहे है. वह कहते हैं कि खून की जगह सिंदूर बह रहा है. उनसे जवाब पूछो तो डॉयलॉग समाने आ रहे है.
LIVE : Congress party briefing by Shri @Pawankhera at Congress Office, 24 Akbar Road, New Delhi. https://t.co/VsUGRCW7CL
— Congress (@INCIndia) May 27, 2025
भारत की विदेशी नीति पर पवन खेड़ा का हमला
भारत की विदेशी नीति पर बोलते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि कुवैत में पाकिस्तान के वीजा प्रतिबंध को हटा दिया गया. लेबर ट्रीटी साइन करने जा रहा है. 5 साल वीजा की अनुमति पाकिस्तान को दे दी है. ये पाकिस्तान और भारत को एक जैसे तोल रहे है. ये हमारी विदेश नीति की कमजोरी नहीं तो क्या है. ऑल पार्टी डेलिगेशन से जुड़े विवाद पर कहा कि जो भी हुआ वह सबने देखा है. कांग्रेस के सांसद विदेशों में कैसे अपना पक्ष रख रहे है वह भी सबने देखा है. लेकिन बीजेपी के सासंद रोज क्या कर रहे है वह भी सब देख रहे है. इस सरकार को अब ट्रोल चला रहे है. प्रधानमंत्री ट्रोल की भाषा बोल रहे हैं.
जयशंकर के बयान पर पवन खेड़ा का जवाब
जयशंकर के बयान पर पवन खेड़ा पर कहा कि वह अपनी परंपरा तोड़ने पर आ जाये तो क्या कह सकते है. अंदर क्या हुआ अगर हम बतायेंगे तो सरकार में कोई मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगा. जयशंकर तो स्पिन डॉक्टर है. मणिपुर से जुड़े मुद्दे पर पवन खेड़ा ने कहा कि गवर्नर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है. 2 साल हो गये लेकिन PM मरहम लगाने मणिपुर नहीं जा पा रहे है. डॉयलॉग जरूर दे रहे है कि रगो में सिंदूर बह रहा है. 18 घंटे में से 17 घंटे डॉयलॉग की प्रैक्टिस करते है.
देश की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था पर पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था पर पवन खेड़ा ने कहा कि जापान से आगे बढ़ गये है. लेकिन सच्चाई ये है कि अभी बढ़ना बाक़ी है. इसलिए हम कह रहे है कि ट्रोल देश चला रहे है. ट्रोल की भाषा बोल रहे है. अभी जापान से आगे बता रहे है, कल को अमेरिका से आगे बतायेंगे और ट्रोल उसे मान भी लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अभी भी बोल रहे है कि चौथे नंबर की इकोनॉमी बन गये है. उन्हें अखबार और ब्रेकिंग न्यूज दिखनी चाहिए थी.