News

PM modi address to nation operation sindoor Action against Pakistan has only postponed


Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को सैल्यूट किया. उन्होंने साफ किया किया कि टेरर और टॉक एक साथ नहीं होंगे. पीएम मोदी ने देश को आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई गिनाई और पाकिस्तान को चेतावनी दी. पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का एक्शन अभी सिर्फ स्थिगित हुआ.

‘नहीं चलेगी परमाणु हथियार की ब्लैकमेलिंग’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा कि भारत किसी परमाणु ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में, हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे, कि वो क्या रवैया अपनाता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से सैन्य आक्रमण रोकने के लिए विनती की और भारत ने इस पर तभी विचार किया जब उन्होंने अपने दुस्साहस को रोकने का वादा किया.

पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया. देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर, उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया. उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया. मैं सशस्त्र बलों की इस बहादुरी को, इस देश की माताओं, बहनों और बेटियों को समर्पित करता हूं.’’

‘पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन अभी सिर्फ स्थगित हुआ’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना में आतंकवाद का वीभत्स चेहरा सामने आया. उन्होंने कहा, ‘‘हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारे सशस्त्र बलों को खुली छूट दे दी थी. इस ऑपरेशन में 100 से अधिक दुर्दांत आतंकवादी मारे गये. हमने पाकिस्तान के खिलाफ अभियान को केवल स्थगित किया है. ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ भारत की नयी नीति है और अब एक नयी रेखा खींच दी गयी है.’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हर आतंकवादी और आतंकवादी संगठन यह बात अच्छी तरह जान गया है कि हमारी मां-बेटियों के माथे से सिंदूर मिटाने का क्या अंजाम होता है? राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक नाम नहीं है, बल्कि यह न्याय के प्रति एक अखंड प्रतीज्ञा है और इसके माध्यम से पूरे विश्व ने इस अखंड प्रतिज्ञा को कार्रवाई में बदलते देखा है.

‘PAK को आतंकवादी ढांचा करना ही होगा नष्ट’

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आतंकवादियों और उनको प्रायोजित करने वाले देश को अलग करके नहीं देखेगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘‘पाकिस्तान को अपना आतंकवादी ढांचा नष्ट करना ही होगा, उसके अलावा शांति का कोई अन्य रास्ता नहीं है. यह युद्ध का युग नहीं है और यह आतंकवाद का युग भी नहीं है.’’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *