PM modi address to nation operation sindoor says talks with pakistan will be only on PoK and terrorism
PM Modi Address Nation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई 2025) को ऑपरेशन सिदूर को लेकर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की कर्रवाई जारी रहेगी. पीएम मोदी ने साफ किया कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश के बहादुर सशस्त्र बलों, सैनिकों, वैज्ञानिकों और खुफिया एजेंसी को सेल्यूट किया. उन्होंने कहा कि पहलगाम में 22 अप्रैल को जो कुछ हुआ, उसने देश और पूरी दुनिया को झकझोर दिया. उन्होंने कहा कि देश के मासूम नागरिकों को उनका धर्म पूछकर उनके परिवार के सामने क्रूरता से मार दिया गया. पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए व्यक्तिगत रूप से यह पीड़ा बहुत बड़ी थी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा हो गया.
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पानी खून साथ-साथ नहीं बह सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी. भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया.”
पीएम बोले, “निश्चित तौर पर यह युग युद्ध को नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. मेड इन इंडिया हथियार का समय आ चुका है. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना होगा. टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)