News

PM Modi addresses to nation Operation Sindoor Donald Trump Kashmir remark Pakistan PoK


PM Modi Addresses Nation: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई, 2025) को देश के नाम संबोधन किया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत की तरफ से किए गए निर्णायक हमले ने पाकिस्तान को झकझोर दिया, जिससे उनका नेतृत्व सकते में आ गया.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के प्रयासों का समर्थन करने के बजाय, पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, घरों, मंदिरों, गुरुद्वारों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले किए. इस हरकत ने पाकिस्तान की कमजोरियों को उजागर करने का काम किया. उन्होंने आगे कहा कि दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोनों को भारत की उन्नत और मजबूत रक्षा प्रणालियों ने आसानी से बेअसर कर दिया और उनके ड्रोन हवा में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर दिए. 

कश्मीर को लेकर ट्रंप के बयान पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज वैश्विक समुदाय से कहना चाहता हूं कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेररिज्म पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर ही होगी. उन्होंने आगे कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है. भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया और शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा था?
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट सोशल ट्रुथ पर कश्मीर को लेकर पोस्ट किया था. ट्रंप ने कहा कि मैं आप दोनों (भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री) के साथ मिलकर यह देखने के लिए काम करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है. भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें.

ये भी पढ़ें:

‘युद्धविराम में नहीं थी अमेरिका की कोई भूमिका’, सीजफायर का ट्रंप ने लिया क्रेडिट तो भारत ने बताई सच्चाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *