News

pm modi gujarat visit after operation sindoor road show in ahmedabad bhuj gandhinagar replicas of brahmos rafale ann


PM Modi Gujarat Visit after Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा सोमवार और मंगलवार (26-27 मई, 2025) को होगा. सोमवार (26 मई) को सुबह 10 बजे वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा. उसके बाद दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6.30 बजे अहमदाबाद में भव्य रोड शो होगा. गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियां जोरों पर हैं.

पीएम मोदी के दौरे को लेकर नागरिकों में काफी उत्साह है. इस बीच सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतजामों की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया है. वडोदरा, गांधीनगर, भुज, अहमदाबाद और दाहोद में सुरक्षा व्यवस्था के लिए रिहर्सल और तैयारियों का निरीक्षण किया गया है.

वडोदरा एयरपोर्ट से शुरू होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा आगमन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. सोमवार (26 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे हरनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे. इस दौरान शहर और जिले की महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगी. सुरक्षा के लिए 7 डीसीपी, 15 एसीपी, 70 PI और 2000 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ SPG, NSG, चेतक कमांडो की टीम भी तैनात रहेगी.

राजधानी गांधीनगर में पीएम के स्वागत के लिए की गई खास तैयारियां

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद, भुज और गांधीनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजामों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भी पीएम का रोड शो होगा.

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर राजधानी गांधीनगर में भी खास तैयारियां की गई हैं. पीएम के रूट से राजभवन तक 3,000 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. रोड शो रूट और महात्मा मंदिर तक भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. 10 एसपी समेत पुलिस अधिकारी स्टैंडबाय पर रहेंगे. पीएम मोदी का 2 किलोमीटर का रोड शो गांधीनगर में होगा, जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोगों के मौजूद रहने की संभावना है.

अहमदाबाद में पीएम से रोड शो 50 हजार लोगों के जुटने की संभावना, पुलिस ने की तैयारी

पीएम मोदी का रोड शो सोमवार (26 मई) की शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक होना है. अहमदाबाद में पीएम मोदी के रोड शो में 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए अहमदाबाद पुलिस ने रोड शो के रूट की रिहर्सल भी की है. पुलिस ने कारों के काफिले के साथ रिहर्सल की थी. रोड शो के रूट को तिरंगे के रंग के कपड़े की पट्टियों से सजाया गया है. एयरपोर्ट सर्किल पर कई तरह की नाइट लाइटिंग के साथ LED स्क्रीन लगाई गई है.

ऑपरेशन सिंदूर के होर्डिंग्स के साथ कई तरह की प्रतिकृतियां भी रखी जाएंगी. रोड शो में 19 स्टेज पर देशभक्ति की थीम पर कई तरह के प्रदर्शन होंगे. इस दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, राफेल फाइटर, जेट समेत भारतीय सेना के हथियारों की प्रतिकृतियां रखी जाएंगी.

भुज में पीएम के रोड शो में शामिल होंगे 20 हजार से ज्यादा लोग

हवाई टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को छूट रहेगी. हवाई टिकट ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों को दिखाना होगा. ऐसे यात्रियों से अपील है कि वे पहले से योजना बनाकर चलें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे के दौरान भुज आएंगे और रोड शो करेंगे. इस रोड शो में 20 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. भुज में विभिन्न सड़कों पर मोदी के स्वागत में बोर्ड लगाए गए हैं. इसके साथ ही भुज में कड़ी पुलिस सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है, जिसका रविवार (25 मई) को एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक रिहर्सल किया गया. रोड शो रूट पर सभी जगहों पर चेकिंग भी की गई. मुख्य सड़क पर अलग-अलग टेबल लगाई गई हैं.

दाहोद में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए हर समाज और समूह है उत्साहित

पीएम के स्वागत के लिए गुजरात का हर समाज, समूह, संगठन उत्साहित है. जानकारी के मुताबिक, 1,000 मीटर लंबा राष्ट्रीय ध्वज तैयार किया गया है. संभावना है कि कार्यक्रम स्थल पर एक लाख लोग मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले दाहोद में तैयारियां की गई हैं. पीएम मोदी के आगमन से पहले हेलीपैड पर रिहर्सल की गई. पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर लैंडिंग को लेकर SPG की ओर से रिहर्सल की गई. साथ ही कड़ी पुलिस सुरक्षा को लेकर भी समीक्षा की गई.

(रिपोर्ट – रिषित सिंगाला)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *