PM Modi inaugurates bharat mobility global expo 2025 in delhi | Bharat Mobility Expo: पीएम मोदी का 7C वाला फॉर्मूला क्या है? बोले
PM Modi In Bharat Mobility Global Expo 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा मोबिलिटी एक्सपो होगा, जहां ढेर सारी घरेलू और विदेशी ऑटो कंपनियां आएंगी और अपने नए प्रोडक्ट्स को पेश करेंगी.
पीएम मोदी ने इस एक्सपो का उद्घाटन करते हुए 7C मोबिलिटी सॉल्यूशन दिया. उन्होंने कहा कि हमारे मोबिलिटी सॉल्यूशन ऐसे हों जो कॉमन हों, कनेक्टेड हों, कन्विनियंट हो, कंजेशन फ्री हों, चार्ज्ड हों, क्लीन हों और कटिंग एज हों. पीएम ने कहा, ‘भारत की ऑटो इंडस्ट्री पिछले साल में लगभग 12% की दर से आगे बढ़ी है. कई देशों की आबादी भी उतनी नहीं है जितनी भारत में हर साल गाड़ियां बिक रही हैं. भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री ज़बरदस्त भी है और भविष्य के लिए तैयार भी है.’
भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था
उन्होंने कहा, ‘भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा. विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है.
ऐसा है एक्सपो का शेड्यूल
यह एक्सपो 17-22 जनवरी 2025 को तीन अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा. नई दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि व ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में यह एक्सपो चलेगा. एक्सपो में नौ से ज्यादा एक ही समय में होने वाले कार्यक्रमों, 20 से ज्यादा सम्मेलनों और पवेलियन का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा, एक्सपो में मोबिलिटी क्षेत्र में नीतियों और पहलों को प्रदर्शित करने के लिए राज्य सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि उद्योग और क्षेत्रीय स्तरों के बीच सहयोग को सक्षम बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें..