pm modi meets bjp national president jp nadda to discuss state party president names ann
BJP Party Elections : भारतीय जनता पार्टी में जल्द ही बड़े संगठनात्मक बदलाव होने वाले हैं. इसके लेकर पार्टी अपनी तैयारियों में लगी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार (17 अप्रैल) की सुबह पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के अन्य नेताओं की एक बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में अलग-अलग राज्यों में नियुक्त होने वाले भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों के नामों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति इस वजह से महत्वपूर्ण है, क्योंकि जब तक 50 फीसदी राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों और संगठन का चुनाव पूरा नहीं हो जाता है, तब तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सकता है.
इससे पहले बुधवार (16 अप्रैल) की रात में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच भी एक अहम बैठक हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक के दौरान भी प्रदेश अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा हुई.
करीब आधा दर्जन राज्यों में होना है अध्यक्ष का चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामों पर चर्चा हुई. ऐसे में माना यह जा रहा है कि अगले एक हफ्ते से 10 दिन के भीतर अलग-अलग राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान हो जाएगा (जहां पर अब तक नहीं हो पाया है.) इसके बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम को लेकर तस्वीर भी साफ हो जाएगी.
जनवरी महीने में ही होना था पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव इस साल की शुरुआत में जनवरी महीने में ही होना था, जो आधा अप्रैल महीना बीत जाने के बाद भी लंबित है. पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनवरी, 2020 से पद को संभाल रहे हैं.
पार्टी संविधान के मुताबिक जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी, 2023 में खत्म हो चुका है. लेकिन लोकसभा चुनाव और अन्य कई बड़े चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनके कार्यकाल बढ़ा दिया गया.