pm narendra modi address to nation says pakistan was pleading for help to the world as operation sindoor hits hard
PM Modi on Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद सोमवार (12 मई) को देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान को यह साफ संदेश दे दिया है कि भारत पाकिस्तान की किसी गीदड़भभकी से डरने वाला नहीं है. भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल सहन नहीं करेगा.
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने पाकिस्तान में इतनी सटीकता से हमला किया, पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिसपर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत जवाबी कार्रवाई के पहले 3 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना नुकसान पहुंचाया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था.”
भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद बचने के रास्ते तलाशने लगा पाकिस्तान
उन्होंने कहा, “भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते तलाशने लगा. पाकिस्तान दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था और बुरी तरह से पीटने के बाद इसी मजबूरी में शनिवार (10 मई) की दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया, लेकिन तब तक हम बड़े पैमाने पर आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह कर चुके थे, आतंकियो को मौत के घाट उतार दिया गया था.”
पाकिस्तान में बसे आतंकी ठिकानों को हमने खंडहर बना दिया– पीएम मोदी
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के सीने में बसाए गए आतंकी अड्डों को हमने खंडहर बना दिया था इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई और जब पाकिस्तान की तरफ से यह कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उसपर विचार किया.”
हमने ऑपरेशन सिंदूर को अभी सिर्फ स्थगित किया है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान की यह चेतावनी भी दी कि अभी भारत ने अपनी कार्रवाई को खत्म नहीं है. उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है. आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वो क्या रवैया अपनाता है.”