PM Narendra Modi advice 20 chief ministers on operation sindoor no loose talk in NDA Meeting | ऑपरेशन सिंदूर पर 20 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पीएम मोदी का बड़ा आदेश
Operation Sindoor: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि जातिगत जनगणना हाशिये पर खड़े और पीछे रह गए लोगों को विकास की मुख्य धारा में लाने की दिशा में एक कदम है. मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी सरकार जाति की राजनीति में विश्वास नहीं करती, बल्कि हाशिए पर पड़े लोगों के सशक्तिकरण में विश्वास करती है.
सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में देश के कदम की पुष्टि करती है. उनका स्पष्ट इशारा हाल के भारत-पाकिस्तान संघर्ष में स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका की ओर था.
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता समेत सात सर्वश्रेष्ठ शासन पद्धतियों पर विभिन्न मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों ने प्रस्तुतियां दीं. मोदी ने उनके विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करने के लिए एक समिति बनाने का सुझाव दिया, जिसमें यह भी शामिल था कि इन्हें अन्यत्र कैसे एकीकृत किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राजग शासित राज्यों की ओर से समन्वित प्रयास से ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने में तेजी आ सकती है.
ऑपरेशन सिंदूर पर न करें गलत बयानबाजी
प्रधानमंत्री ने नेताओं से बेवजह बोलने की प्रवृत्ति से बाज आने को भी कहा, जिसे ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई स्थानों पर सत्तारूढ़ गठबंधन के सदस्यों द्वारा की गई असंवेदनशील और विवादास्पद टिप्पणियों से उत्पन्न राजनीतिक विवादों की पृष्ठभूमि में उनकी (मोदी) अस्वीकृति की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या दी प्रतिक्रिया
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 20 मुख्यमंत्रियों और 18 उपमुख्यमंत्रियों ने सम्मेलन में भाग लिया, जिसमें दो प्रस्ताव पारित किए गए. उन्होंने कहा कि एक प्रस्ताव हालिया सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में सशस्त्र बलों की वीरता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक नेतृत्व की सराहना करता है और दूसरा अगली जनगणना में जातीय गणना के निर्णय की प्रशंसा करता है.
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में सशस्त्र बलों की प्रशंसा की. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी ने भारत को तेजी से विकसित देश बनाने और इसे ‘शक्तिशाली, सक्षम और आत्मनिर्भर’ बनाने के लक्ष्य पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना हमेशा से सत्तारूढ़ गठबंधन की कल्पना का हिस्सा रही है. उन्होंने कहा कि जनता दल(यूनाइटेड) के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ऐसा करने वाली पहली सरकार थी.