News

Poonch Attack A Pre-poll Stunt: Political Row Erupts Over Former Punjab CM And Congress Leader Charanjit Channis Remarks – पुंछ आतंकी हमला चुनाव-पूर्व स्टंट: चरणजीत चन्नी के बाद तेज प्रताप यादव ने भी की टिप्पणी; अनुराग ठाकुर का पलटवार


IAF Convoy “Poll Stunt”, Sparks Row : चरणजीत सिंह चन्नी की तरह तेज प्रताप यादव ने भी पुंछ हमले पर टिप्पणी की है.

चंडीगढ़:

IAF Convoy “Poll Stunt”, Sparks Row : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी अपनी इस टिप्पणी से विवादों में घिर गए हैं कि शनिवार को पुंछ में हुआ आतंकी हमला “भाजपा का चुनाव पूर्व स्टंट था.” इस आतंकी हमले में वायुसेना के एक जवान शहीद हो गए थे और चार अन्य घायल हो गए थे. आम चुनाव के बीच, इस बयान ने भाजपा को कांग्रेस पर हमला करने का एक मौका दे दिया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अब इसे लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी पर हमला बोला है.

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के विक्की पहाड़े शनिवार की शाम को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. वह 7 मई को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने घर आने वाले थे. छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े एयर फोर्स में कार्यरत थे और शनिवार की शाम को जवानों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. बताया गया है कि विक्की वर्ष 2011 में एयर फोर्स की सेवा में गए थे. उनके परिवार में मां-पत्नी और एक 5 साल का बेटा है, पिता का निधन हो चुका है.

यह भी पढ़ें

चन्नी ने जालंधर में चुनाव प्रचार करते हुए कहा, “ये सभी स्टंट हैं और आतंकवादी हमले नहीं हैं. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. भाजपा लोगों के जीवन और शवों के साथ खेल रही है.” उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले की ओर इशारा करते हुए कहा, “ये हमले वास्तव में नहीं हो रहे हैं, बल्कि सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए हैं… जब भी चुनाव होते हैं, तो ऐसे स्टंट खेले जाते हैं, जैसा कि पिछली बार हुआ था.”  2019 के पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत हो गई थी.

अभी चन्नी का बयान ठंडा भी नहीं हुआ था कि पटना में तेज प्रताप यादव ने भी इसी तरह की बात कही. उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव आते हैं, पुलवामा और आतंकवादी हमले होते हैं…प्रधानमंत्री मोदी जी के कारण हमारे सैनिक शहीद हुए.” तेज प्रताप यादव लालू यादव के बड़े बेटे हैं और तेजस्वी यादव के बड़े भाई हैं. साथ ही तेज प्रताप यादव बिहार के विधायक और पूर्व मंत्री भी हैं.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चन्नी के इस बयान पर कहा, “यह एक घटिया बयान है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है.” उन्होंने कहा, ”सेना को मजबूत करने के बजाय उन्होंने 10 साल तक दलाली की…पुलवामा के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. संसद हमले के आरोपियों की फांसी रोकने के लिए इन लोगों ने दोपहर 2:30 बजे सुनवाई की…लोग अक्साई चिन को भी नहीं भूलेंगे.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *