Prashant Kishor Attacked Tejashwi Yadav And Nitish Kumar Regarding Development Of Bihar Ann
समस्तीपुर: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) गांव-गांव घूमकर पदयात्रा कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के विकास के दावों की पोल खोलते हुए उन्होंने कहा कि आप यहां सरकार चला रहे हैं और दोष दिल्ली में बैठे हुए लोगों को दे रहे हैं. आपको किसने रोका है, बिहार में स्कूलों को ठीक करने से, आपको किसने रोका है बिहार में बढ़िया अस्पताल बनाने से, आपको किसने रोका है बिहार में सड़क को ठीक करने से, आपको यहां रोजगार पैदा करने से किसने रोका है.
‘दूसरों पर दोष देते रहने से क्या होगा’
प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सिर्फ राजनीति हो रही है. बिहार के स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर 40 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार हर साल खर्च करती है. इसमें केंद्र का क्या लेना-देना है. इतने पैसे लगाकर बिहार में अगर अच्छे स्कूल बना दीजिएगा, तो क्या केंद्र सरकार इसे रोक देगी. केंद्र की सरकार मदद नहीं कर रही है. बिहार के लिए कुछ विशेष नहीं कर रही है, वो बात तो ठीक है, लेकिन, बिहार सरकार का अपना जो बजट है, 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का है, उस पैसे का इस्तेमाल कर बिहार के लिए कुछ तो अच्छा करके दिखाइए, दूसरों पर दोष देते रहने से क्या होगा.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि बहुत से लोग कह रहे हैं कि यहां फैक्ट्री नहीं है. राजस्थान जैसे राज्य में प्रति व्यक्ति दूध का उत्पादन बिहार की तुलना में पांच गुना ज्यादा है. आपको क्या लगता है, बिहार में लोगों को गाय-भैंस पालना नहीं आता है. यहां के बच्चों को पढ़ना नहीं आ रहा है, जब यहां स्कूल है ही नहीं तो दूसरों को क्यों दोष दे रहे हैं.