Prayagraj umesh pal murder case Zainab Fatima high court hearing
Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट आज माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा की याचिका पर सुनवाई करेगा जैनब ने उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड में अपने खिलाफ हुई कुर्की की कार्रवाई और गैर-जमानती वारंट (NBW) को चुनौती दी है. जस्टिस राजीव मिश्रा की सिंगल बेंच इस हाई-प्रोफाइल मामले की सुनवाई करेगी.
उमेश पाल हत्याकांड का मामला
24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के सुलेम सराय में उमेश पाल और उनके दो गनरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज हत्याकांड में जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है. हत्याकांड के बाद से जैनब फरार चल रही हैं, और उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है. पुलिस ने जैनब की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है.
कुर्की की कार्रवाई और याचिका
पिछले साल पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में जैनब के घर पर कुर्की की कार्रवाई हुई थी, जिसे उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जैनब ने अपनी याचिका में कुर्की की कार्रवाई और एनबीडब्ल्यू को रद्द करने की मांग की है. इस मामले में आज की सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं, क्योंकि यह प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ा है.
क्यों है यह मामला अहम
उमेश पाल हत्याकांड ने उत्तर प्रदेश में अपराध और माफिया नेटवर्क को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. जैनब फातिमा का इस मामले में फरार होना और उनकी याचिका पर कोर्ट का फैसला इस केस में नया मोड़ ला सकता है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी है, और इस सुनवाई का असर पूरे मामले की जांच पर पड़ सकता है.
कौन थे उमेश पाल
यहां बता दें कि पूर्व विधायक राजूपाल की हत्या के बाद उमेश एकमात्र ऐसा गवाह था जो अकेले ही अतीक के खिलाफ मोर्चा संभाले था. राजूपाल हत्याकांड से जुड़े गवाह बैकफुट पर आ गए थे. उनकी पत्नी पूजा पाल ने भी सत्ता बदल दी लेकिन उमेश नहीं डरा. 2005 से लेकर 2023 तक उमेश अकेले ही अतीक अहमद से मोर्चा ले रहा था. फिर 24 फरवरी 2023 को अतीक के गुर्गों ने उमेश पाल की हत्या कर दी थी.(सौरभ मिश्रा के इनपुट के साथ)