Premanand Maharaj gave statement about Indian Army amid India Pakistan tension
Premananda Maharaj on India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच वृंदावन के प्रेमानंद महाराज का एक बया सामने आया है. उन्होंने भारतीय सेना के जाबाज जवानों की देशभक्ति को देखते हुए उनको प्रणाम किया. दरअसल श्रीराधा केली कुंज ने सोशल मीडिया एक्स पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो शेयर किया जिसमें प्रेमानंद महाराज ने भारतीय जवानों को लेकर काफी कुछ ऐसा कहा, जिससे सुनकर सभी खुश हो जाएंगे.
प्रेमानंद महाराज ने भारतीय सेना को प्रणाम करते हुए कहा, ‘मेरे सेना के भाई जो इतना कष्ट सह रहे हैं, ये व्यर्थ नहीं जाएगा. जितना एक योगी को भगवत की प्राप्ति होती है, उतनी ही आपको भी प्राप्त होगी. जीवन में मृत्यु तो सभी को आनी है. ऐसे में अगर आप अपने परिवार से अलग रह रहे हैं तो पूरा भारत आपका परिवार है. जब कहीं किसी जवान की मौत की खबर मिलती है तो अपने भाई या पिता के जाने जितना दुख होता है.’
ये हैं हमारे देश की शान, जिनका हम ऋण नहीं चुका सकते pic.twitter.com/jPtWpkme6y
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) May 10, 2025
भारतीय सेना की वजह से हम सभी सुरक्षित- प्रेमानंद महाराज
उन्होंने आगे कहा, ‘अगर हम राष्ट्र सुरक्षा की तरफ ध्यान देंगे तो परिवार और प्यार अपने आप सुरक्षित रहेगा. हम सेना का सम्मान करते हैं. अपने देशभक्ति के लिए ये मार्ग चुना है. भारतीय सेना की वजह से ही हम सभी चैन से सो पा रहे हैं. सेना बर्फ में खड़ी होकर पहरा देती है, तभी हम सुरक्षित हैं. उनका त्याग और बलिदान प्रशंसनीय और भगवत प्राप्ति के लिए है. आपका त्याग व्यर्थ नहीं है.’
बता दें कि पिछले कई दिनों से पाकिस्तान और भारत के बीच काफी तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में भारतीय जवानों की वजह से देश के नागरिक ऐसी स्थिति में सुरक्षित हैं. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया है.
यह भी पढ़ें- केदारनाथ धाम यात्रा में जारी रहेगी हेली सेवा, CM धामी बोले- ‘अफवाहों पर ध्यान न दें श्रद्धालु’