Fashion

Principal Darul Uloom Deoband Arshad Madani reacted on Pahalgam Terror Attack ann | ‘वे इंसान नहीं कहे जा सकते’, पहलगाम हमले पर अरशद मदनी बोले


Arshad Madani on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई. इस आतंकी घटना को हुए लगभग एक हफ्ते से भी अधिक का वक्त बीत चुका है. मगर इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश अभी भी देखा जा रहा है. वहीं अब इसी बीच जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल उलूम देवबंद प्रिंसिपल मौलाना अरशद मदनी ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है.

दारुल उलूम देवबंद प्रिंसिपल अरशद मदनी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “इस्लाम में आतंकवाद की कोई जगह नहीं है और जो लोग ऐसा करते हैं वे इंसान नहीं कहे जा सकते. इस्लाम में तो एक निर्दोष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या के बराबर बताया गया है. देश में बढ़ती नफरत और सांप्रदायिकता को हराने, सेकुलरिज्म को मजबूत करने और संविधान व लोकतंत्र की हिफाजत को यकीनी बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष को जमीयत उलमा-ए-हिंद अपना कर्तव्य समझती है.”

उलमा काउंसिल पाकिस्तान से नहीं डरेगा भारत का मुसलमान
इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उलमा काउंसिल पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. मौलाना रजवी ने कहा कहा कि भारत का मुसलमान यहां के तमाम धार्मिक लोगों के साथ मिल-जुल कर रहता है. उलमा काउंसिल पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत का मुसलमान प्रभावित होने वाला नहीं है.

मौलाना ने कहा कि, कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है. कुछ वर्षों में वहां आतंकवादी गतिविधियां बहुत कम हुई हैं. केंद्र सरकार ने कश्मीरी अवाम के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता का सिलसिला जारी रखा. इसी वजह से कश्मीर की अवाम ने खूब सहयोग भी किया. आज कश्मीर की जनता शांति चाहती है. वहां के रहवासी आतंकवाद से उब चुके हैं. गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े और बड़े फैसले लिए है. हालांकि केंद्र सरकार ने तीनों सेनाओं को पाक पर कार्रवाई के लिए हैंड फ्री दे दिया है.

ये भी पढ़ें: भदोही में संदिग्ध अवस्था में रेल पटरी पर मिला युवक और युवती का शव, जांच में जुटी पुलिस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *