Sports

PSEB 10th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, अक्षनूर, रतिंदरदीप, अर्शदीप कौर बनीं टॉपर




नई दिल्ली:

PSEB Punjab Board 10th Result 2025 Declared: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पीएसईबी 10वीं रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में शामिल हुए हैं. वे ऑफिशिल वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. परिणाम के साथ-साथ टॉपरों की लिस्ट जारी हो चुकी है. तीन छात्रों ने 100 प्रतिशत हासिल किए हैं. अक्षनूर, रतिंदरदीप, अर्शदीप कौर ने बनें  टॉपर. पीएसईबी कक्षा 10 के नतीजों में तीनों टॉपर लड़कियां हैं. पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में छात्राओं ने बाजी मारी है.  रैंक 1 पर तीनों लड़कियों ने कब्जा किया  है. तीनों ने 100 परसेंट मार्क्स हासिल कर टॉपर बनीं हैं. 

PSEB Punjab Board 10th Result 2025 Declared LINK

पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का लिंक www.pseb.ac.in और punjab.indiaresults.com/pseb पर एक्टिव हो चुका है. वेबसाइट से आप प्रोविजनल मार्कशीट जारी कर सकते हैं.  पर जाकर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2025: MP गजब है: लाइट चली गई तो, बच्चों ने मोमबत्ती जलाकर दिया नीट एग्जाम, रिजल्ट पर लगी रोक

इतने बच्चे हुुए फेल 

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 782 विद्यार्थी फेल हुए हैं. एग्जाम में 277746 शामिल हुए थे, जिसमें से 265548 से इतने उम्मीदवार पास हुए हैं. दोबारा पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या  11391 थी. 

PSEB 10th Result 2025: स्कूलों  का पास प्रतिशत

सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 95.47% रहा, वहीं गैर-सरकारी स्कूलों के 96.96 प्रतिशत बच्चे पास हुए.  सहायता प्राप्त स्कूलों के  91.72 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं.
 

ये भी पढ़ें-IP यूनिवर्सिटी में कैट 2024 के जरिए मिलेगा MBA में प्रवेश, विकल्प चयन का अवसर शुरू




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *