Punjab Chief Minister Bhagwant Mann reached the assembly with a lock AAP Congress | Watch: जब विधानसभा में ताला लेकर पहुंचे CM भगवंत मान, स्पीकर से बोले
Punjab News: पंजाब विधानसभा में आज जमकर हंगामा देखने को मिला. आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भगवंत मान हाउस में ताला लेकर आए. मुख्यमंत्री मान ने ताला स्पीकर को दिया और कहा कि इसे अंदर से लगा दिया जाए ताकि विपक्ष हाउस से न चला जाए. वहीं सीएम मान का ताला लेकर आने की चर्चा हर तरफ हो रही है.
वहीं इसको देखते हुए कांग्रेस ने विधानसभा के अंदर जबरदस्त हंगामा किया, जिसे नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने लीड किया. कांग्रेस विधायकों ने काफी देर विधानसभा के अंदर नारेबाजी की और बहुत देर वेल में खड़े रहे. इस पर पंजाब के मंत्री चेतन सिंह जौरा माजरा ने कहा कि कांग्रेस ने सारा सेशन ताले पर ही निकाल दिया. कांग्रेस के लोग एक दूसरे के खिलाफ हैं.
VIDEO | Here’s what Punjab CM Bhagwant Mann (@BhagwantMann) said after presenting a lock to the Speaker of the House in Chandigarh earlier today.
“The opposition fled from the House during the Governor’s address, so I request you to lock the door from within to prevent… pic.twitter.com/gSM8eohkMR
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2024
वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस के विधायक सुखविंदर कोटली के बीच भी तकरार देखने को मिली. कांग्रेस विधायक ने मांग की कि पंजाब में दलित उपमुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, तभी सीएम भगवंत मान ने इस पर जवाब दिया.
इसके बाद कांग्रेस विधायक कोटली ने सीएम पर निजी टिप्पणी करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि विधायक कोटली बाहर आकर रोने लगे. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मान ने दलित का अपमान किया है. हालांकि पंजाब सरकार में मंत्री चेतन सिंह जौरा ने इसे सिरे से नकारते हुए कहा कि सीएम मान ने ऐसा कुछ नहीं बोला.
ये भी पढ़ें
Punjab Assembly: ‘जाकर बोल देना…’, सोनिया-राहुल गांधी का जिक्र कर कांग्रेस नेता पर भड़के CM मान