Punjab Congress protested against ED Chargesheet on Rahul Gandhi Sonia Gandhi in National Herald case Partap Singh Bajwa | चंडीगढ़ में ED ऑफिस के बाहर पंजाब कांग्रेस ने दिया धरना, प्रताप सिंह बाजवा बोले
Punjab Congress Protest: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चर्जशीट दायर करने के खिलाफ बुधवार (16 अप्रैल) को देश के कई शहरों में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित ईडी कार्यालय के बाहर धरना दिया. इस धरने में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “ईडी राजनीतिक बदलाखोरी के तहत काम कर रही है. वरना जिस गांधी परिवार को ये टारगेट कर रहे हैं उन्होंने तो करोड़ों रुपये की संपत्तियां आजादी से पहले और बाद में देश के नाम कर दी है.” उन्होंने कहा कि अगर राजनीतिक विरोधियों की आवाज इस तरह से दबाई जाएगी तो लोकतंत्र का असली मकसद ही खत्म हो जाएगा.
ये बदले की भावना से किया जा रहा-बाजवा
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को समझना चाहिए ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियां आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए है न कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए. उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह से बीजेपी बोल रही है उससे साफ पता लगता है कि ये राजनीतिक बदलाखोरी की भावना से किया गया है.
जालंधर में सांसद गुरजीत औजला ने किया प्रदर्शन
वहीं पंजाब के जालंधर में भी कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली समेत तमाम कांग्रेस के अन्य नेताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान गुरजीत औजला ने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा चार्जशीट दायर करना निंदनीय है. बिहार और पश्चिम बंगाल के चुनाव नजदीक आ गए है. बीजेपी सरकार से नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित तमाम नेता नाराज चल रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के अलायंस को रोकने के लिए और कांग्रेस को डराने के लिए यह किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में कांग्रेस कभी नहीं डरेंगी.”