Fashion

Punjab permanent job by Bhagwant Mann Government


मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार लगातार राज्य में युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है. यही नहीं, लंबे समय से पक्की नौकरी का इंतजार कर रहे संविदा कर्मचारियों को भी पक्की नौकरी का तोहफा दिया है.

शिक्षा विभाग में हजारों कर्मचारी एक लंबे समय से पक्के होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन पहले की किसी भी सरकार ने उनकी आवाज नहीं सुनी. अब मान सरकार ने उन्हें पक्की नौकरी दी है.

संविदा कर्मचारियों को किया पक्का
बता दें कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में नई नीति बनाकर 12,316 संविदा कर्मचारियों को नियमित किया है. जिससे हजारों परिवारों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

यही नहीं इसके साथ ही शिक्षा विभाग में 11,000 से अधिक नौकरियां दी गई हैं. इसके साथ ही सीएम मान ने लुधियाना के गुरु नानक देव स्कूल में शिक्षा विभाग के 951 इटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बांटे.

युवाओं को बेहतर भविष्य देना है उद्देश्य
छात्रों को एक बेहतर देने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी दिशा में शिक्षा विभाग में लगातार भर्तियां की जा रही हैं.

मान सरकार बिना किसी भ्रष्टाचार और भेदभाव के, योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दे रही है. मान सरकार में अब तक 55,000 नौजवानों को सरकारी नौकरी दे चुकी है. वहीं, सीएम मान ने दावा किया है कि जल्द ही यह आंकड़ा एक लाख पार कर जाएगा.

डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *