Punjab Police Arrested Two Men in Amritsar on charge of spying leaking sensitive information To Pakistan ISI
Punjab Latest News: पंजाब पुलिस ने अमृतसर में जासूसी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अमृतसर में सैन्य छावनी क्षेत्रों और वायुसेना अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में कथित भूमिका को लेकर दो लोगों को पकड़ा है. इस मामले में जिन दो लोगों को दबोचा गया है, उनके नाम शेर मसीह और सूरज मसीह बताया जा रहा है.
पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने रविवार (4 मई) को बताया कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने अजनाला के शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को जानकारी लीक करने का आरोप है.
आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेजने का आरोप
पुलिस अधिकार ने जानकारी देते हुए बताया, ”दोनों कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को संवेदनशील जानकारी भेज रहे थे.” डीजीपी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों के अमृतसर केंद्रीय कारागार में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में आने का पता चला है.
पाकिस्तान में अपने आकाओं को दे रहे थे सूचना- पुलिस
अमृतसर के सीनियर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, ”आरोपी कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के संपर्क में थे. वे सेना की गतिविधियों, सीमा सुरक्षा बल (BSF) शिविरों के स्थान, हवाई अड्डों की तस्वीरों और संवेदनशील आंकड़ों जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं इकट्ठा करने और उन्हें पाकिस्तान में अपने आकाओं तक पहुंचाने में संलिप्त थे.
अजनाला थाने में मामला दर्ज
एसएसपी मनिंदर सिंह के अनुसार, दोनों के खिलाफ अजनाला थाने में सरकारी गोपनीयता अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
भगवंत मान ने पंजाब पुलिस की सराहना की
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जासूसी के मामले में दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की. एक बयान में मान ने कहा, ”यह राज्य पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जिसने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरे में डालने वाली साजिशों को विफल कर दिया है.”