Rahul Gandhi Meets Sharad Pawar In Delhi With MVA India Alliance Leaders Maharashtra Assembly Election 2024
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार और महाराष्ट्र के कुछ अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की. इस मुलाकात में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई. शरद पवार ने संसद भवन परिसर में लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी से मुलाकात की. सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन को मजबूत करने के तरीकों और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की गई.
इस साल के अंत में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी)-एनसीपी (एससीपी) भाजपा-शिवसेना गठबंधन को सत्ता से बाहर करने की कोशिश करेगी.