Fashion

Rajasthan bus accident Bharatpur Dehra Jaipur Agra highway sleeper bus overturn injured patients ann


Rajasthan Bus Accident News: राजस्थान के भरतपुर जिले की लखनपुर थाना क्षेत्र के डेहरा मोड़ के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर गुरुवार सुबह करीब 4:45 बजे एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. सूरत से गोरखपुर जा रही इस बस में लगभग 40 यात्री सवार थे.

बस पलटने से 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भरतपुर के RBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ यात्रियों का मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया गया. बस के पलटते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, बस की रफ्तार तेज थी और चालक ने जल्दबाजी में ओवरटेक करने की कोशिश की उसके बाद बस अनियंत्रित होकर पलट गई. 

108 एंबुलेंस और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं

स्थानीय लोगों और अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही नदबई, डहरा, लखनपुर, बांसी और हलैना से 108 एंबुलेंस और पुलिस टीमें मौके पर पहुंची. पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों की सहायता से बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. 

हादसे में घायल हुए यात्री जबलपुर निवासी जितेंद्र (18) पुत्र रामेश्वर, राजेश (36) पुत्र वंदन, मोतीचंद (35) निवासी झोका, लक्ष्मी (38) पत्नी अरविंद, पारस (48) पुत्र रंजीत, रामबाबू (23) पुत्र राममोहन, जयप्रकाश (63) पुत्र भगवत निवासी सूरत (गुजरात) और धनंजय (27) शामिल हैं.

पुलिस ने क्या कहा?

डहरा चौकी प्रभारी ASI एदल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की जयपुर की तरफ से स्लीपर कोच बस आ रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई है. जानकारी के अनुसार बस चालक ने हाईवे पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की. ओवरटेक के प्रयास में बस पहले उस वाहन से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर पलट गई. टक्कर और पलटने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और मौके से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *