Fashion

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Instructions to officer for Action on Illegal Bangladeshis


Rajasthan Latest News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पुलिस को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ऐसे नागरिकों को निर्वासित करने के निर्देश दिए. सीएम ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं. ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हर घर-हर खेत बिजली निर्बाध रूप से उपलब्ध करवाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

किसानों के लिए ये काम कर रही भजनलाल शर्मा की सरकार

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के किसानों को साल 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध करवाने और औद्योगिक क्षेत्र के लिए सुचारू बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विद्युत उत्पादन से लेकर प्रसारण और वितरण तंत्र का दूरदर्शिता के साथ सुदृढ़ीकरण किया जाए.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *