Rajasthan Heat Wave temperature in Barmer reaches 46 degrees Jaipur Jodhpur Udaipur
Rajasthan Heat Wave: राजस्थान में अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार (30 अप्रैल) को बाड़मेर और जैसलमेर सबसे गर्म जिले रहे. बाड़मेर में राज्य का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, बीकानेर-चित्तौड़गढ़ में 45 डिग्री, गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.4 डिग्री, वनस्थली में 43.2 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर 42.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38.2 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
एक मई को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सभी प्रमुख स्थानों पर मंगलवार रात का तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 22.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. विभाग के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक मई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद तीव्र मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
2-3 मई को हल्की बारिश के आसार
इसी तरह दो व तीन मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में गरज के साथ बौछारें पड़ने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. राज्य में आंधी व बारिश की गतिविधियां चार से सात मई को भी जारी रहेंगी. राज्य में दो मई से तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने व भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. वहीं, बीते चौबीस घंटे में गंगधार (झालावाड़) में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा.