Rajasthan High Court 75th anniversary Programs Run for Legal Aid event in bharatpur ann
Rajasthan High Court 75th anniversary: राजस्थान उच्च न्यायालय के 75 वर्ष पूरे होने पर ‘रन फॉर लीगल एड इवेंट’ का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. आज राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में भरतपुर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दौड़ प्रतियोगिता रन फॉर लीगल एड इवेंट दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
भरतपुर में आज ‘रन फॉर लीगल एड इवेंट’ प्रतियोगिता को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायधीश वीरेंद्र कुमार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष ( जिला एवं सत्र न्यायाधीश ) केशव कुमार कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रन फॉर लीगल एड इवेंट दौड़ जिला न्यायालय से शुरू होकर संभागीय आयुक्त आवास से होते हुए विश्वप्रिय शास्त्री पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुई, जहां दौड़ में पहले स्थान पर आदर्श सिंह दूसरे स्थान पर रामवीर सिंह पूनिया और तीसरे स्थान पर मुदिल पूनिया रहे. दौड़ में पहले तीन स्थानों पर आये प्रतिभागियों को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा पुरुस्कृत किया गया. दौड़ प्रतियोगिता में न्यायिक अधिकारी, न्यायालय कर्मचारी, अधिवक्ता और पैरा लीगल वाॅलिंटियर्स एवं उनके परिजनों ने भाग लिया.
क्या कहना है उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का ?
इस मौके पर राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार ने कहा कि आज ‘रन फॉर लीगल एड इवेंट’ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है. इस दौड़ का वास्तविक उद्देश्य यह है कि लोगों को क़ानूनी सहायता देने के लिए हम लोग तेजी से दौड़े जितनी तेजी से लोग क़ानूनी सहायता लेने के लिए न्याय पाने के लिए हम लोगों की तरफ बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से न्याय पालिका भी उनकी ओर बढ़े इसी उद्येश्य से आज ‘रन फॉर लीगल एड इवेंट’ दौड़ का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: