Rajasthan Medical Officer Direct Recruitment Examination 2024 Preparations complete ANN
Rajasthan Medical Officer Recruitment Examination 2024: राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय की तरफ से 27 अप्रैल 2025 को प्रातः 11 से दोपहर 1 बजे तक चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा. जयपुर शहर के 70 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए कुल 17 हजार 189 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा. नियंत्रण कक्ष 25 अप्रैल एवं 26 अप्रैल 2025 तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा.
18 उड़नदस्तों की तैनाती
वहीं, 27 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा. परीक्षा के लिए कुल दो पारियों में 70 उप समन्वयक एवं 18 उड़नदस्तों की तैनाती की गई है.
फोन नंबर जारी
उन्होंने बताया कि जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0141-2206699 रहेगा. उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है.