Fashion

Rajasthan Sirohi collector held an important meeting for security after India attack Pakistan ANN


India Pakistan Attack News: पहलगांव में आतंकवादी हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है. आतंक का खात्मा करने को लेकर भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को तबाह किया था. उसके बाद दोनों देशों के बीच तनातनी देखी जा रही है. पाकिस्तान सीमा पार से ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा और मिसाइल से भी हमले किए, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया है.

इसी के बीच सिरोही में हर आपात स्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आज पूरे दिन विभिन्न बैठकों का दौर भी चला. जिसमें कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा भी हुई. सिरोही जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने शुक्रवार को डीओआईटी सभागार में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने व नागरिक सुरक्षा के संबंध में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में महत्वपूर्ण बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी राज्य सरकार द्वारा आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर अवकाश के संबंध में जारी निर्देशों की अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें. उन्होंने इस दौरान संचार सेवा, पूर्ति सेवा, निस्तारण सेवा सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों से उन्हें आवंटित कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके मुख्यालय पर रहने एवं अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश भी दिए.

जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से उनके स्तर पर अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए हालात की गंभीरता देखते हुए पूर्ण योजना बनाने के साथ मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए.

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभु दयाल धानिया व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे. वहीं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े.

(सिरोही सें तुषार पुरोहित की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें:  राजस्थान में अलर्ट, जोधपुर में 14 मई तक फ्लाइट्स बंद, जैसलमेर में 60 KM पहले गाड़ियों की एंट्री बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *