Rakhi Birla AAP Leader on PM Modi PoK Operation Sindoor India Pakistan Ceasefire ANN
Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपने शौर्य-पराक्रम का प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को आम आदमी पार्टी ने गुरुवार (15 मई) को बधाई देते हुए नारी शक्ति को सलाम किया है. भारत-पाकिस्तान युद्ध में आगे रही नारी शक्ति को नमन करने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान AAP की वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, दिल्ली की पूर्व महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं. इसमें महिलाओं की तरफ से भारतीय सेना की बहादुर बेटियों की वीरता को सराहा गया.
दिल्ली विधानसभा की पूर्व उपाध्यक्ष राखी बिड़लान ने कहा, ”छह-सात मई की रात हर भारतीय के लिए गौरव और गर्व का पल था. ऑपरेशन सिंदूर एक ऐतिहासिक लम्हा था, जब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर हर देशवासी के अंदर उम्मीद जगी. हमने भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य और जोश को देखा. देश की सीमाओं पर मां भारती के बेटे-बेटियां जान हथेली पर रखकर पीओके को लेने के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने को तैयार थे. उस समय, 140 करोड़ भारतीय सपना देख रहे थे कि 78 साल बाद अब पीओके हमारा होकर रहेगा.”
राखी बिड़लान ने ऑपरेशन सिंदूर का किया जिक्र
राखी बिड़लान ने आगे कहा, ”जब भारतीय सेना अपनी ऊर्जा, पराक्रम और शौर्य से पाकिस्तान की चूलें हिला रही थी. उनके बड़े-बड़े एयरबेस ध्वस्त किए जा रहे थे, आतंकवादी ठिकानों को टारगेट कर उन्हें नेस्तनाबूद कर रहे थे. हमारी फौज पाकिस्तान को बता रही थी कि भारत मां के सपूत न आतंकवाद को बर्दाश्त करेंगे और न उसे पनाह देने वालों को छोड़ेंगे. हमने पाकिस्तान की कई इमारतों और एयरबेस को तबाह किया. पाकिस्तान ने ड्रोन हमले किए, फाइटिंग प्लेयर्स से भारतवासियों पर हमला करने का दुस्साहस किया. लेकिन उस दुस्साहस को पराजय का सामना करना पड़ा. एक भी फाइटिंग जेट या ड्रोन हमला न किसी भारतीय इमारत को छू पाया और न किसी भारतीय को नुकसान पहुंचा.”
AAP का पीओके का मुद्दा उठाते हुए BJP पर हमला
आम आदमी पार्टी की महिला संगठन के इस कार्यक्रम में नारी शक्ति को सलाम के साथ ही पीओके का मुद्दा भी उठाया गया. राखी बिड़लान ने कहा, ”जब भारतीय फौज लगातार पीओके की ओर बढ़ रही थी और पीओके लगभग हमारा हो चुका था, तब अचानक भाजपा की केंद्र सरकार ने सीजफायर का ऐलान कर दिया. बिना किसी समझौते, पुख्ता जानकारी या ऐलान के सीजफायर की घोषणा कर दी. जब पाकिस्तान के साथ सीजफायर हुआ, तो हर भारतीय का सपना टूटा.”
किस दबाव में PM मोदी ने सीजफायर किया- राखी बिड़लान
आम आदमी पार्टी की महिला संगठन की तरफ से सवाल किया गया कि भारत सरकार को बताना चाहिए कि जब पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उनकी आंखों के सामने उजाड़ा और जब वो गुहार लगा रही थीं, तब क्या वे आतंकवादी रुके? तो फिर मोदी जी ने बिना देश को बताए, बिना सर्वदलीय बैठक किए, किस दबाव में सीजफायर किया? राखी बिड़लान ने कहा, ”क्या किसी दबाव में मोदी जी डर तो नहीं गए. क्या 56 इंच के सीने वालों को किसी दबाव में आकर हमारी सेना के कदम पीछे हटाने पड़े.
अमेरिका के हस्तक्षेप पर सवाल!
AAP नेता ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”जब भारतीय सैनिक पीओके पर लगभग जीत हासिल कर झंडा फहराने की तैयारी कर रहे थे, तब अचानक अमेरिका आकर कहता है कि हमने व्यापार बंद करने की धमकी दी, इसलिए मोदी जी ने सीजफायर किया. यह शर्म की बात है. जहां देश का एक-एक वीर सपूत, फौज का एक-एक भाई, एक-एक बेटी प्राणों का बलिदान देने को तैयार थी, वहां संदेह और सवाल उठता है कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक, किसके कहने पर, किस दबाव में, बिना समझौते, बिना माफी मंगवाए, किसी तीसरे देश के कहने पर सीजफायर क्यों किया?”
उन्होंने ये भी कहा, ”मोदी सरकार ने बिना किसी कारण, दस्तावेज या पुख्ता जानकारी के चंद लोगों के साथ बंद कमरे में बैठकर सीजफायर किया है, जो देश की फौज और उन शहीदों का अपमान है.”