Fashion

Ramdas Athawale said Mahayuti does not need Raj Thackeray Maharashtra Politics


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव भले ही खत्म हो गए हों लेकिन यहां सियासी सरगर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने रविवार (8 दिसंबर) को कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे प्रासंगिकता खो चुके हैं और सत्तारूढ़ महायुति को उनकी जरूरत नहीं है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के प्रमुख आठवले ने कहा, “राज ठाकरे को लगता था कि उनके बिना सत्ता नहीं मिल सकती. उनके सपने चकनाचूर हो गए हैं. मेरे गठबंधन में होने के कारण राज ठाकरे के लिए कोई जगह नहीं है. वह अपनी रणनीति और पार्टी के झंडे का रंग बदलते रहते हैं. यह उनकी घटती प्रासंगिकता को दर्शाता है.”

‘सरकार में हमें मिलेगा प्रतिनिधित्व’
नासिक में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी को देवेंद्र फडणवीस सरकार में प्रतिनिधित्व मिलेगा. बता दें कि आठवले की पार्टी एक दशक से ज्यादा समय से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है.

राज ठाकरे की पार्टी को नहीं मिली एक भी सीट
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को हुए चुनावों में मनसे एक भी सीट जीतने में असफल रही थी. पार्टी प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे को भी मुंबई के माहिम निर्वाचन क्षेत्र से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में कहा था कि उनके और हमारे विचार मेल खाते हैं. उन्हें बीएमसी चुनाव में सीट देने पर विचार करेंगे.

EVM में गड़बड़ी के आरोप पर क्या कहा?
हालिया विधानसभा चुनावों में करारी हार के लिए ईवीएम के दुरुपयोग को जिम्मेदार ठहराने के लिए महा विकास आघाडी की आलोचना करते हुए आठवले ने कहा कि विपक्ष ऐसे बहाने बनाकर लोकतंत्र का अपमान कर रहा है.

ये भी पढ़ें

EVM का रोना करें बंद, जनादेश को मान लें’, MVA पर भड़के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *