Rampur Head Constable Suicide by Pistol Death Body in Room Police Start Investigation ann
Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक हेड कांस्टेबल ने अपने सरकारी आवास में खुद को सर्विस पिस्टल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक हेड कांस्टेबल मोहम्मद उमर रामपुर के गंज थाने में तैनात थे. वह मूल रूप से अमरोहा जनपद के रहने वाले थे, वह दो दिन पहले ही अवकाश से घर से लौटे थे. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जाँच कर रही है.
गंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मोहम्मद उमर जो 36 साल के थे, उन्होंने ने खुद को कमरे में बंद कर सरकारी पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिसकर्मियों ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला तो उमर का शव लहूलुहान हालत में पड़ा था. पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया है. सुसाइड नोट में उन्होंने खुदकुशी की वजह डिप्रेशन का शिकार बताया. पुलिस ने आत्महत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद की है. घटना की जानकारी पाकर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए.
बताया गया कि, हेड कांस्टेबल अमरोहा के जोया के रहने वाले थे. अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र के जोया निवासी मोहम्मद उमर बृहस्पतिवार की सुबह ड्यूटी पर तैनात थे. सुबह करीब 11 बजे वह थाने में ही स्थित अपने कमरे पर चले गए. इस बीच थाना प्रभारी ने उनको बुलाने के लिए पुलिसकर्मियों को भेजा तो वह दफ्तर में नहीं थे. इसके बाद पुलिसकर्मियों को उनके सरकारी आवास पर भेजा गया. पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोला तो वह बिस्तर पर वर्दी में ही लहूलुहान अवस्था में पड़े थे. उनकी कनपटी से खून निकल रहा था.
एसपी तमाम आला अफसर मौके पर पहुंचे
पुलिसकर्मियों ने आनन फानन मामले की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना पाकर वह भी हेड कांस्टेबल के सरकारी आवास पर पहुंच गए. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी गई. सूचना मिलते ही एसपी विद्या सागर मिश्र, एएसपी अतुल श्रीवास्तव व सीओ सिटी जितेंद्र सिंह मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया.
मानसिक तनाव की वजह से उठाया आत्मघाती कदम
इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई. पुलिस को घटनास्थल के पास से एक सुसाइड नोट और आत्महत्या में प्रयुक्त पिस्टल मिली है. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. दोपहर में परिवार के लोग भी थाने पहुंच गए. पुलिस ने बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उमर 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे. आत्महत्या के पीछे उनका मानसिक रूप से परेशान होना बताया गया है. सुसाइड नोट में भी इसका जिक्र किया गया है. वह दो दिन पहले ही तीन दिन की छुट्टी से लौटे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रामपुर के एएसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया की हेड कांस्टेबिल मोहम्मद उमर ने अपने सरकारी पिस्टल से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली है मौके से फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलित कर रही है इस घटना की जाँच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसके अनुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. हम आपको बता दें एक महीना पहले भी रामपुर के टांडा थाने में अंकित नाम के कांस्टेबिल ने थाना परिसर में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्म हत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें: कश्मीर पर राजा भैया के बयान से भड़के अखिलेश यादव, नाम सुनते ही कहा- हमारा उनसे कोई…