RDX, हैंड ग्रेनेड, पिस्टल, कारतूस का जखीरा, पंजाब बॉर्डर पर पकड़ा गया तबाही का सामान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत कार्रवाई की मांग पूरे देश में की जा रही है. इस बीच बीएसएफ ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को नाकामयाब कर दिया है. बीएसएफ ने शुक्रवार (25 अप्रैल,2025) को अमृतसर के अजनाला में साढ़े चार किलो RDX और पांच हैंड ग्रेनेड बरामद किए.
अमृतसर के अजनाला थाना के अंतर्गत आने वाले गांव चक्क बाला में किसान के खेत में साढ़े चार किलो RDX, पांच हैंड ग्रेनेड, चार पिस्टल, आठ मैगज़ीन, 220 कारतूस, दो बैटरी और दो रिमोट बरामद किए गए हैं.
बीएसएफ की पोस्ट शाहपुर के पास गांव चक्क बाला में किसान अपने खेत में से धान की फसल की कटाई कर रहा था तो उसे दो पैकेट मिले. इसकी जानकारी उसने बीएसएफ को दी, जिसकी जांच में पैकेट से उपरोक्त विस्फोटक सामग्री और हथियार मिलने पर थाना अजनाला की पुलिस को भी सूचित किया गया.
चक्क बाला गांव पाकिस्तान से लगते बॉर्डर से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. बीएसएफ और पुलिस आसपास इलाके की छानबीन कर रही है.