News

RG Kar rape murder case CBI alleges Tala police station falsified records


RG Kar rape-murder case records: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरोप लगाया है कि कुछ रिकॉर्ड “झूठे तरीके से बनाए” और “बदले” गए हैं. सीबीआई ने कोलकाता की एक विशेष अदालत में बताया कि ताला पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को भी जब्त कर लिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच

जब्त किए गए सीसीटीवी फुटेज को केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) में आगे की जांच के लिए भेजा गया है. सीबीआई ने अदालत में कहा कि ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी अभिजीत मंडल और मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ के दौरान “नए या अतिरिक्त” तथ्य सामने आए हैं, जिनसे पता चला है कि “कुछ झूठे रिकॉर्ड इस मामले में थाना ताला में बनाए गए या बदले गए.” सीबीआई ने कहा कि दोनों आरोपियों के मोबाइल फोन को भी डेटा निकालने के लिए सीएफएसएल भेज दिया गया है. इन दोनों डेटा के आधार पर अहम सबूत मिलने की संभावना है. 

सीबीआई ने अदालत के सामने मंडल और घोष को उनकी रिमांड पूरी करने के बाद पेश किया. विशेष अदालत ने उनके न्यायिक हिरासत को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया. सीबीआई ने यह भी कहा कि मुख्य आरोपी संजय रॉय के कपड़े और सामान जब्त करने में “दो दिन की अनावश्यक देरी” हुई, जो उनके खिलाफ मजबूत सबूत हो सकते थे. 

वित्तीय अनियमितता और सबूतों से छेड़छाड के आरोप

केंद्रीय जांच एजेंसी ने अस्पताल में वित्तीय अनियमितताओं के एक मामले में संदीप घोष को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया था. सीबीआई के वकील ने कहा था कि इस वारदात के पीछे कोई बड़ी साजिश हो रही है. इस घटना की सूचना ताला थाने को सुबह 10 बजे मिली, लेकिन पुलिस अधिकारी 11 बजे मौके पर पहुंचे. एफआईआर रात 11:30 बजे के बाद दर्ज की गई. थाना प्राभारी की वारदात वाले दिन संदीप घोष से कई बार बातचीत हुई थी.  

ये भी पढ़ें:

Tirupati Laddu Prasad Controversy: ‘पूजा में शामिल हों ताकि नायडू के पाप का प्रायश्चित हो सके’, जगन मोहन रेड्डी ने लोगों से की अपील



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *