RJD leader Tej Pratap Yadav Says IITian Baba Abhay Singh hypocrite
Bihar News: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने रविवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. उससे पहले रविवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में टीम इंडिया की जीत को लेकर प्रार्थना की गई. किक्रेट प्रेमियों ने हवन और पूजा की. एक तरफ देशभर के किक्रेट फैंस टीम इंडिया की जीत का दावा कर रहे थे तो वहीं IITian बाबा (अभय सिंह) ने भविष्यवाणी की थी कि टीम इंडिया की हार होगी. मैच से पहले रविवार को इस पर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपने अंदाज में बाबा पर तंज कसा था. उन्होंने IITian बाबा को ढोंगी बताया था.
दरअसल रविवार को तेज प्रताप यादव से पत्रकारों ने IITian बाबा के दावे को लेकर सवाल किया था. उस पर उन्होंने (तेज प्रताप यादव) कहा कि मैच तो हम देखते नहीं हैं, लेकिन इंडिया को जीतना चाहिए. हम भारत में रहते हैं तो भारत को जिताएंगे. IITian बाबा जो भी बाबा है, वो ढोंगी बाबा है. वो अपने मां-बाप को सम्मान नहीं देता. जो मां-बाप का सम्मान करेगा, वहीं आगे बढ़ सकता है.
‘IITian बाबा को अध्यात्म का कोई ज्ञान नहीं’
आईआईटियन बाबा के पास शक्ति होने के दावे पर तेज प्रताप ने यह कहा था कि उनके पास कोई शक्ति नहीं है. बकवास है. उसका दिमाग खिसक चुका है. इतना बढ़िया आईआईटी का जॉब छोड़ दिया जबकि लोग जॉब और रोजगार के लिए कहां से कहां तक चले जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जो जॉब छोड़ करके, मां-बाप के साथ अभ्रद व्यवहार करता है वो बाबा फेल है. उनके (आईआईटियन बाबा) पास अध्यात्म का कोई ज्ञान नहीं है.
IITian बाबा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल
बता दें कि आईआईटियन बाबा (अभय सिंह) ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से पहले भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारत मैच हार जाएगा और विराट कोहली फ्लॉप होंगे, लेकिन भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और विराट कोहली ने भी शानदार शतक लगाया. इससे बाबा की भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हो गई. इसके बाद से सोशल मीडिया पर आईआईटियन बाबा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे पर सियासत, लालू यादव ने किया बड़ा हमला तो मांझी ने बताया मां भारती के सपूत