RJD Leader Tejashwi Yadav helped Injured people in road accident shared video in Bihar
Bihar Politics: राजनीति से हटकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मानवीय चेहरा दिखा. उन्होंने सड़क पर घायल मां-बेटे की मदद की. रविवार (11 मई) की शाम महिला बेटे के साथ सड़क हादसे का शिकार हो गई गई थी. मामला पटना-बख्तियारपुर फोर लाइन का है. तेजस्वी यादव गाड़ी रोककर घायल मां-बेटे की मदद को आगे बढ़े. उन्होंने सुरक्षाकर्मियों से दोनों को अस्पताल ले जाने के लिए कहा. राजद के स्थानीय विधायक को दोनों की देख-रेख का जिम्मा सौंपकर तेजस्वी यादव आगे बढ़ गए. नेता प्रतिपक्ष काफिले के साथ शेखपुरा जा रहे थे.
उन्होंने वीडियो को ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए हादसे की जानकारी दी. तेजस्वी यादव ने लिखा, “विनम्र आग्रह है कि दुर्घटना में घायल की अविलंब सहायता करें. समाज की उदासीनता के कारण कई लोग इलाज के अभाव में गुजर जाते हैं. मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की ससमय मदद कर पुण्य कमाना चाहिए. ईश्वर सभी को सुखी और स्वस्थ रखे.”
कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय माननीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।
आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी… pic.twitter.com/c030YU2vzl
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर महिला के साथ एक लड़का बैठा है. घायल अवस्था में बेसुध पड़ी महिला को बेटा उठाने का प्रयास कर रहा है. इस बीच मौके पर भीड़ लग जाती है. तेजस्वी यादव का काफिला भी रुक जाता है. सुरक्षा में तैनात जवानों को उन्होंने घायलों की मदद करने का आदेश दिया. सुरक्षाकर्मी बिना देर किए दोनों घायलों को अस्पताल ले गए.
तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सड़क हादसे के शिकार लोगों की जिंदगी बचाने के लिए आगे आने की अपील की. उन्होंने बताया कि राजद के स्थानीय विधायक को दोनों घायलों की देखरेख का जिम्मा सौंपा गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना मानव धर्म है. समय पर मदद पुण्य का जरिया बन सकती है. उन्होंने घायलों की मदद के लिए आगे बढ़ने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें- Sheohar News: दिन में साधु और रात में डाकू! गैंग सरगना सहित 3 गिरफ्तार, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम