Fashion

RJD Tejaswi Yadav statement on Giriraj Singh Hindu Swabhiman Yatra regarding BJP and Muslims


Giriraj Singh: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘मुसलमानों को बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे’. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार को उनके बयान को हिंदू विरोधी बताया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि ‘ये ईंट से ईंट किसका बजा देंगे? मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि ये दोनों बाप-बेटे इतने फ्रस्टेशन में क्यों है? अगर उन्होंने कहा होता कि आज कोई बाहरी रोहिंग्या बिहार आता है तो ईंट से ईंट बजा देंगे, तो यह बात कहीं न कहीं शोभा देती. ये तो रोहिंग्या और घुसपैठियों के लिए दूसरों की ईंट से ईंट बजा देंगे और राइफल चला देंगे. तो इन्हें क्या लगता है कि और कोई यहां पर बैठा रहेगा. 

आगे उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव वोट बैंक के सौदागर हैं. उन्हें हिंदुओं के वोट पर भरोसा नहीं है. यही सेक्युलरिज्म का मतलब है. मुसलमानों के पक्ष में बोलो, उनका वोट लो, यही सेक्युलरिज्म है. यही अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव का एजेंडा है.

आरजेडी पर गिरिराज सिंह का हमला

केंद्रीय मंत्री ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, ‘घुसपैठियों और रोहिंग्याओं से इतना प्रेम है, जिन हिंदुओं की बहू-बेटियों को रोहिंग्या परेशान करते हैं, उनसे इनको कोई प्रेम नहीं है. मैं वहां छह दिन तक गया और कहीं कोई दंगा नहीं हुआ. दोनों बाप-बेटे दंगा भड़काना चाहते हैं. आरजेडी नेता रोहिंग्या और आतंकवाद के प्रेमी हैं.’

गिरिराज सिंह ने निकाली थी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’

बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह बात बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर कही है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेताओं ने सीमांचल इलाके में जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं की, बल्कि वे एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सीमांचल के कुछ जिले मुस्लिम बहुल हैं. गिरिराज सिंह का सीमांचल दौरा घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को खत्म करने को लेकर था. बिहार की राजनीति में मुस्लिम मतदाता हमेशा से आरजेडी के पक्ष में वोट करते रहे हैं. इसीलिए, तेजस्वी यादव ने मुसलमानों के समर्थन में ऐसा बयान देकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधा है.

ये भी पढे़ं: Bihar Teacher News: जमुई में स्कूली शिक्षकों पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी, डंडा और चाकू से किया जानलेवा हमला, दहशत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *