Road accident in Hamirpur Dumper truck hits 3 bike riders all three died on spot
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के बिवांर-जलालपुर मार्ग पर तेज गति से जा रहे एक डंपर ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई. इस घटना के संबंध में बिवांर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि यह दुर्घटना बांधुर खुर्द गांव में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास मध्य रात्रि (मंगलवार-बुधवार) के आसपास हुई.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजा (22) पुत्र बलखंडी, शत्रुघ्न (27) पुत्र हरिराम और अमर (18) पुत्र माता प्रसाद के रूप में हुई है. ये सभी कालपी कस्बे के राजेपुरम मोहल्ले के निवासी हैं. अधिकारी ने बताया कि तीनों युवक बिवांर क्षेत्र के करगांव गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया.
डंपर ट्रक की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि राजा की मौके पर ही मौत हो गई तथा शत्रुघ्न और अमर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय राहगीरों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस दर्दनाक घटना में डंपर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रक चालक की तलाशो की जा रही है.
थाना प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया, डंपर की टक्कर से तीनों युवकों की मौत हो गई. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. तीनों युवको की मौत के बाद से घर में मातम का माहौल है. प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटना का मामला बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सीएम योगी सख्त, 40 अकाउंट पर रोक, 25 आरोपी गिरफ्तार