Rohini Acharya attacks PM Narendra Modi statement on operation sindoor
Bihar Politics: आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी के बयान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जुबानी गोले दागने वाले एक चुटकी सिंदूर की कीमत क्या जानें. बता दें कि गुरुवार (22 मई, 2025) को पीएम मोदी ने राजस्थान के बीकानेर में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र कर पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया. पीएम मोदी के बयान पर अब सियासत शुरू हो गई है. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में भारत पाकिस्तान सीजफायर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि दुश्मन से पूरा बदला लिए बिना सीजफायर किया गया.
रोहिणी आचार्य ने पोस्ट में लिखा, “ना खुद जिसकी मांग में सिंदूर भरा उसका मान रख पाए, ना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों- युद्ध में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की विधवा हुई देश की बहनों- बेटियों के सिंदूर की लाज रख पाए.”
ना खुद जिसकी मांग में सिंदूर भरा उसका मान रख पाए , ना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों – युद्ध में शहीद हुए बहादुर सैनिकों की विधवा हुई देश की बहनों – बेटियों के सिंदूर की लाज रख पाए … न जाने किस मज़बूरी में “अपने नाम का सिंदूर लगाने वाले को छोड़ आए और बिना दुश्मन से…
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) May 22, 2025
पीएम मोदी पर रोहिणी आचार्य ने साधा निशाना
उन्होंने कहा कि न जाने किस मजबूरी में अपने नाम का सिंदूर लगाने वाले को छोड़ आए. भारत- पाकिस्तान सीजफायर के फैसले पर भी रोहिणी आचार्य ने सवाल उठाए. उन्होंने आगे कहा, “एक चुटकी सिंदूर की कीमत आप क्या जानें जुबानी गोले दागने वाले ‘जनाब’! आपका तो बस एक ही धंधा है कोरी बयानबाजी और झूठे प्रचार का धमाल.” गौरतलब है कि विपक्ष भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक हुए सीजफायर पर लगातार सवाल पूछ रहा है.
विपक्ष की मांग है कि केंद्र सरकार संसद का विशेष सत्र बुलाए. मकसद पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और भारत पाकिस्तान सीजफायर पर चर्चा करना है. विपक्ष की मांग को दरकिनार कर सरकार ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश दौरे पर भेजने का फैसला लिया. बता दें कि संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब और आतंकी हमले नहीं सहेगा. पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और सेना को कीमत चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें- कटिहार में सेप्टिक टैंक की शटरिंग खोलने के दौरान हादसा, दो मजदूर की मौत, चार अस्पताल में भर्ती