Sachin Pilot Congress leader on Pahalgam Terror Attack India Pakistan relation
Sachin Pilot On Pahalgam Terror Attack: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बार फिर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ तौर से कहा है कि केंद्र सरकार को अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए ताकि वो दोबारा हमारे बीच दरार पैदा करने की कोशिश ना कर सके.
जोधपुर में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, ”पहलगाम में निर्दोष, निहत्थे लोगों को मारा गया, जिस तरह से उनके ऊपर आक्रमण किया गया, मैं समझता हूं कि ये आतंकवादी घटना नहीं थी. ये देश पर प्रहार था. पहलगाम की घटना के लिए जो भी मुंहतोड़ जवाब पाकिस्तान को देना है, उसके लिए भारत पूरी तरह से तैयार है.”
#WATCH | Jodhpur, Rajasthan: On #PahalgamTerroristAttack, Congress leader Sachin Pilot says, “…India is absolutely ready to give a befitting reply to Pakistan. Not just the opposition, but 140 crore people in the country are united to eradicate terrorism. When such an attack is… pic.twitter.com/Y8CGJXY15s
— ANI (@ANI) May 4, 2025
आतंकवाद का सफाया करने के लिए विपक्ष एकजुट- पायलट
उन्होंने आगे कहा, ”राहुल गांधी जी, मल्लिकार्जुन खड़गे साहब ने कहा, आतंकवाद का सफाया करने के लिए न सिर्फ पूरा विपक्ष बल्कि देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं. जो भी पर्याप्त और उचित जवाब देना है, वो सरकार को देना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की आशंका किसी को न हो क्योंकि जब इस प्रकार का आक्रमण भारत के ऊपर होता है तो उसका जवाब पर्याप्त रूप से देना चाहिए. उसके दांत खट्टे करने के लिए जो भी कदम उठाना है, सरकार को उठाना चाहिए.”
पाकिस्तान को जवाब मिलना चाहिए- सचिन पायलट
राजस्थान के पूर्व डिप्टी ने ये भी कहा, ”भारत सरकार तमाम अपने साधन को एकत्रित करे, इंटेलिजेंस की जो सूचनाएं हैं, जो संसाधन हैं और एक ऐसा जवाब मिलना चाहिए ताकि दोबारा आतंकवाद के माध्यम से भारत को अस्थिर करने के लिए, हमारे बीच जो दरार पैदा करने की जो नाकाम कोशिश कर रहा है पाकिस्तान, उसको हमेशा-हमेशा के लिए खत्म करना चाहिए.”
‘आतंकवाद के लिए हमारे देश में कोई जगह नहीं’
इससे पहले 27 अप्रैल को सचिन पायलट ने पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर निवासी नीरज उधवानी के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था, ”परिवार का गहरा दर्द और असहनीय पीड़ा, शब्दों से परे है. पूरा देश इन सभी परिवारों के साथ एकजुट होकर खड़ा है. आतंकवाद के लिए हमारे देश में कोई स्थान नहीं है. जिस बर्बरता से यह निर्दोष जीवन छीने गए हैं उसकी मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.”