Sachin Pilot Congress On Operation Sindoor target Central Government Indian Army | ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सचिन पायलट का बड़ा बयान, कहा
Sachin Pilot On Operation Sindoor: भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो सवाल उठ रहे हैं उस पर सरकार को स्पष्टीकरण करण देना चाहिए.
सचिन पायलट ने कहा कि सवाल सेना के शौर्य पर नहीं सरकार की नीति पर है. विपक्ष की मांग है कि सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. अमेरीका की भूमिका पर सरकार को जवाब देना चाहिए.
#WATCH | Raipur: Congress leader Sachin Pilot says, “… The terrorist attack in Pahalgam on April 22 was an attack on India and the army has taken action to give a befitting reply to it. Operation Sindoor is still going on but we want that the forces that carry out such… pic.twitter.com/zZKAnCv3q8
— ANI (@ANI) May 18, 2025
‘अभी चल रहा है ऑपरेशन सिंदूर’
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आगे कहा, “22 अप्रैल को पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत पर आक्रमण था और उसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सेना ने कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है लेकिन हम चाहते हैं कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाली ताकत हमेशा के लिए समाप्त हो. सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसका कोई सानी नहीं है. आतंकवाद पर पूरी दुनिया और देश एक होना चाहिए.”
‘सेना को करते हैं सलाम’
उन्होंने ये भी कहा, “सीमापार से लगातार आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था और सेना ने जो पराक्रम दिखाया उसका कोई सानी नहीं है. भारत की तीनों सेनाओं को हम सलाम करते हैं. लेकिन आगे पाकिस्तान की तरफ से ऐसी घटनाएं अंजाम न दी जाएं क्या उसको लेकर कोई अश्योरेंस मिली है या नहीं, इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए.”
‘आतंकवाद हमारा मुद्दा’
पायलट ने आगे कहा, “हमारा मुद्दा आतंकवाद है लेकिन कश्मीर को जानबूझकर चर्चा में लाया गया है. मुझे खेद है कि अमेरिका के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने एक बार भी आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. आज पाक समर्थित आतंकवाद पर चर्चा बंद हो गई है.”