Fashion

Salman Khurshid on India Pakistan Ceasefire Operation Sindoor PM should make clear to all parties


भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप क्रेडिट लेने को तुले हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत और अमेरिका से उन्होंने ट्रेड (व्यापार) की बात की और सीजफायर में मध्यस्थता की. विपक्षी दल ट्रंप के दावों को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

‘हम सरकार को पूरा सपोर्ट देते हैं’

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में सलमान खुर्शीद ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप बहुत बड़े आदमी हैं. उन पर आप मुझसे कोई स्पष्टीकरण मत मांगे. ऑपरेशन सिंदूर पर हमने एक बार नहीं, कई बार ये कहा है कि हम सरकार की पूरी सहमति और सरकार को पूरा सपोर्ट देते हैं. हम अपनी आर्म्ड फोर्सेज को सैल्यूट करते हैं. इसके आगे हमसे और क्या अपेक्षा किसी को है वो हमको आकर बताए. किसी और ने क्या किया है, वो हमको आकर बताए. तब उस पर हम अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.”

विदेश मंत्री के बयान पर क्या बोले?

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, “अभी उन्होंने अभी नहीं बताया कि क्या बात होगी. उन्होंने हमें ये नहीं बताया कि ये जो सीजफायर हुआ है वो किसने किया है और कैसै किया है. हम अमेरिका की बात मानें या उनकी बात मानें या हम किसी और की बात मानें?”

प्रधानमंत्री से की ये मांग

सलमान खुर्शीद ने मांग की, “प्रधानमंत्री को सभी पार्टियों को बुलाकर इस बात को स्पष्ट कर देना चाहिए और वो हमसे क्या अपेक्षा करते हैं, ये भी स्पष्ट कर देना चाहिए. तभी फिर कुछ कहा जा सकता है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “अगर वो (पाकिस्तान) हमें ट्रेड की बात करें तो हमें करनी चाहिए लेकिन जो पहलगाम में हुआ उसके संदर्भ में ट्रेड की बात कहीं नहीं आ सकती…सबसे पहले हमारी सुरक्षा की बात, सबसे पहले जिन लोगों ने हम पर प्रहार किए हैं उनकी जवाबदेही की बात, उन पर कार्रवाई की बात, उसके बाद कुछ और बात होगी.”  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *