Samajwadi Party game deteriorate after Akhilesh Yadav resignation on Karhal Vidhan Sabha Seat
UP News: लोकसभा चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार कम से कम राज्य 9 सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव होने तय है. यह चुनाव मौजूद विधायकों के सांसद बनने के बाद होगा. विभिन्न दलों के कुल मिलकर 9 विधायक इस बार सांसद बने हैं. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ और विधायक अभी इस्तीफा देंगे.
इस्तीफा देने वाले विधायकों में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में वह फिर से सांसद बने हैं और उन्होंने यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने दिल्ली की सियासी संभालने का फैसला किया है. इस वजह से अब उन्होंने विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है और करहल विधानसभा सीट खाली हो गई है.
करहल से अखिलेश यादव की जगह कौन लड़ेगा चुनाव? रेस में हैं ये तीन बड़े नाम, जल्द हो सकता है ऐलान
क्या कहते हैं आंकड़े
करहल विधानसभा सीट की बात करें तो यह सीट मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. मैनपुरी सीट से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को सपा ने प्रत्याशी बनाया था. इस सीट पर डिंपल यादव ने करीब 2.21 लाख के अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने योगी सरकार के मंत्री जयवीर सिंह को हराया है. लेकिन हम मैनपुरी सीट के अंतर्गत आने वाली करहल विधानसभा सीट पर नजर डालते हैं.
करहल सीट पर सपा की डिंपल यादव को 55 हजार वोटों की बढ़त इस बार के चुनाव में मिली है. जबकि अगर बीते विधानसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो अखिलेश यादव ने करहल सीट पर करीब 67 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उनके इस्तीफा देने से यह सीट खाली हुई है और अब इस सीट पर उपचुनाव से पहले लोकसभा चुनाव में कम हुआ मार्जिन सपा के लिए टेंशन बढ़ा सकता है. सूत्रों की मानें तो इस सीट से अखिलेश यादव के परिवार से तेज प्रपात सिंह यादव को उम्मीदवार बनाए जाने की तैयारी है.