Samajwadi Party headquarter poster put of mp Minister Vijay Shah regarding insult Colonel Sofiya Qureshi | UP: सोफिया कुरैशी के अपमान को लेकर सपा ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर, लिखा
Sofiya Qureshi Controversy News: मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी को ‘आतंकियों की बहन’ बताने वाला बयान काफी तूल पकड़ता जा रहा है. तमाम विपक्षी पार्टियां पोस्टर लगाकर इसका विरोध कर रही हैं. अब इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की तरफ से भी पोस्टर जारी किया गया.
लखनऊ में सपा मुख्यालय में कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान पर पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है, ‘ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ सिंहनाद करने वाली देश की बेटी सोफिया का अपमान देश का अपमान है. बीजेपी देश से माफी मांगे. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर हम न बटेंगे, न बांट सकोगे. हर हिंदुस्तानी का हौसला नफरत की सियासत के खिलाफ है.”
पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाया गया पोस्टर
समाजवादी पार्टी ने पोस्टर के जरिए बीजेपी के मंत्री विजय शाह के बयान पर हमला किया है. इस पोस्टर को सपा नेता मो. इकलाख ने पार्टी मुख्यालय के बाहर लगाया है. मंत्री विजय शाह के द्वारा कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए बयान के बाद से ही प्रदेश में जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
बीते दिन पीलीभीत में भी समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान को लेकर कलेक्ट्रेट तक मार्च निकाला था. ऐसे में मंत्री के बयान को लेकर हर वर्ग नाराज है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मंत्री विजय शाह को फटकार भी लगाई थी.
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी मंत्री विजय शाह ने महू में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. मंत्री ने कहा, ‘पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी बहन को ही भेजा. जिन्होंने हमारी बहनों के सुहाग को उजाड़ा था, उन कटे-पिटे लोगों से बदला उनकी बहन ने ही लिया. उन्होंने हमारे हिंदू भाईयों को कपड़े उतारकर मारा, हमने उनकी बहन भेजकर ही उनकी ऐसी-तैसी करा दी.”
यह भी पढ़ें- ‘ये देश सबका है और…’, राम गोपाल यादव के बयान पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया