Fashion

Samajwadi Party React On Viral Video Of Up Minister Satish Sharma Washing Hands Near Shivalinga | UP News: यूपी के मंत्री सतीश शर्मा ने शिवलिंग के पास धोया हाथ? सपा बोली


UP Politics: यूपी सरकार में मंत्री सतीश शर्मा (Satish Sharma) के शिवलिंग के पास हाथ धोने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है. वीडियो को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने बीजेपी (BJP) और मंत्री सतीश शर्मा पर हमला शुरू कर दिया है. वहीं समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता सुनील सिंह यादव (Sunil Singh Yadav) ने भी इसे लेकर सतीश शर्मा पर निशाना साधा और कहा कि अगर ये किसी और जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी बीजेपी वाले उसे पार्टी से बाहर निकाल चुके होते, वहीं उन्होंने इस मामले पर सीएम योगी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. 

सपा नेता सुनील सिंह यादव ने मंत्री सतीश शर्मा के शिवलिंग के पास हाथ धोने वाला वीडियो शेयर कर तीखा हमला बोला और कहा कि “लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा, योगी आदित्यनाथ की सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं. यही काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते. वैसे बाबा चुप क्यों हैं?”

दरअसल मंत्री सतीश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बाराबंकी के रामपुर स्थित पौराणिक लोधेश्वर महादेवा मंदिर पूजा करने पहुंचे, वीडियो में वो शिवलिंग के पास हाथ धोते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ पास में ही जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद भी है जो हाथ जोड़े दिख रहे हैं. सतीश शर्मा पुजारी से कुछ इशारा करते हैं. इसके बाद पुजारी लोटे में उन्हें पानी देते हैं और सतीश शर्मा शिवलिंग के पास ही हाथ धोते दिखते हैं. इस वीडियो पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 

इस वीडियो पर कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है, कांग्रेस ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों का इतनी भी सामान्य बुद्धि नहीं की शिवलिंग के पास हाथ नहीं धोए जाते हैं. 

Krishna Janmashtami: मथुरा में इस बार यूं मनाया जाएगा कृष्ण जन्मोत्सव, ISRO चीफ के नाम पर होगा पुष्प बंगला, जानें- क्या होगा खास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *