Samajwadi Party spokesperson Fakhrul Hasan Chand gave statement India Pakistan ceasefire violation
Fakhrul Hasan Chaand on Ceasefire violation: भारत पाकिस्तान सीजफायर समझौते के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान की ओर से कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया गया. जिसको लेकर देर रात विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की, अब इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान सामने आया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा, “केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पूरा विपक्ष और समाजवादी पार्टी ने सरकार को इस मुद्दे पर निर्णय लेने का अधिकार दिया है. इसके साथ ही विपक्ष ने उनका पूरा समर्थन करने की बात भी कही थी. सीजफायर का उल्लंघन पाकिस्तान के द्वारा किया गया.”
भारतीय सेना सीजफायर उल्लंघन का जवाब देगी- सपा प्रवक्ता
उन्होंने आगे कहा, “कल दोनों देश ने आपसी सहमति से संघर्ष पर विराम लगाने का फैसला लिया था. इसके बावजूद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. मैं समझता हूं भारतीय सेना इसका जवाब देने में सक्षम है. पाकिस्तान के इस रवैया के खिलाफ भारत की सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. देश हित के लिए समाजवादी पार्टी सरकार के हर निर्णय को स्वीकार करेगी.”
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया है. जिसको लेकर विदेश मंत्रालय ने इसकी कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि, पाकिस्तान की इस कायराना हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भारतीय सेना सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. उन्होंने कहा भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.
पाकिस्तान को आर्थिक सहायता देने पर भारत ने जताया एतराज
बता दें कि पाकिस्तान को आईएमएफ ने आर्थिक सहायता दी है. जिसका भारत ने खुलेतौर पर विरोध करते हुए कहा था कि, पाकिस्तान इस पैसा का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में करेगा. सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना पूरी तरह से अलर्ट है. इसके साथ ही पाकिस्तान ने एक बार फिर विश्वासघात कर अपना असली चेहरा दुनिया को दिखा दिया है.
यह भी पढ़ें- कासगंज में तेज रफ्तार कैंटर ने स्कूटी सवार मामा-भांजे को मारी टक्कर, तीनों की मौके पर ही मौत