Fashion

Sambhal BJP Leader Bullet Planted Back Grab the land false conspiracy Police Arrested ANN


UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पड़ोसी की जमीन कब्जाने के लिए बीजेपी नेता ने साजिश रच कर अपने ऊपर हमले की झूठी कहानी रची और कंधे में बुलेट फिट करा कर झूठा मुकदमा दर्ज कर निर्दोषों को पुलिस से जेल भिजवा दिया. जेल में बंद निर्दोषों की माँ ने इंसाफ के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य से गुहार लगाई तो पुलिस ने दोबारा जांच शुरू की और निर्दोषों को जेल से रिहा करा कर साजिश रचने वाले बीजेपी नेता और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब सवाल यह उठ रहा है की पहले पुलिस ने कैसी जांच की थी जो निर्दोषों को जेल भेज दिया था.

यह पूरा मामला संभल के चंदौसी इलाके का है. संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके में 27 जुलाई की रात में बीजेपी नेता प्रेम पाल ने पुलिस को सूचना दी थी की कुछ लोगों ने  रास्ते में रोक कर उस पर हमला किया है और उसे गोली मारी गई है. प्रेम पाल चंदौसी में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं. ये खबर सुनते हुए पुलिस हरकत में आई और बीजेपी नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और दिलीप, हेमंत और श्यामलाल नाम के तीन हमलावरों को 29 जुलाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने दावा किया कि इन लोगों ने बीजेपी नेता प्रेम पाल पर हमला किया था और तीनों को पुलिस ने जेल भेज दिया.

इसके बाद दिलीप और हेमंत की मां ने अधिकारियों से गुहार लगाई की उसके बेटे बेकसूर हैं लेकिन किसी ने उसकी न सुनी जिसके बाद उसने यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इंसाफ की गुहार लगाई. उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर मामले की दोबारा जांच पुलिस ने शुरू की और तीनों बेगुनाहों को जेल से रिहा कराते हुए बीजेपी नेता प्रेम पाल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया. 

पीठ में प्लांट कराई गोली

सीओ चंदौसी प्रदीप कुमार ने बताया की पहले दोबारा प्रेम पाल के भाई ने जो नामजद शिकायत दर्ज कराई थी उसमे तीन नामजद आरोपियों दिलीप, हेमंत और श्यामलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. दोबारा जब तीन टीमों ने गहनता से जांच की तो पता चला कि घायल बीजेपी नेता प्रेम पाल ने ही खुद साजिश रच कर अपने साथियों राहुल और जयवीर के साथ मिल कर दो कंपाउंडरों से अपनी पीठ में गोली का निशान बनवा कर उसमें गोली प्लांट की गयी थी. जब जांच में ये तथ्य सामने आए तो अदालत से नामजद किए दिलीप, हेमंत और श्यामलाल को अदालत की अभिरक्षा से जेल से मुक्त कराया गया और साजिश रचने वाले बीजेपी नेता प्रेम पाल उसके साथी राहुल, आमिर और शराफत को न्यायलय से वारंट लेकर गिरफ्तार किया गया और एक अन्य आरोपी जयवीर की तलाश की जा रही है. उसके संभावित ठिकानो पर दबिश दी जा रही है. 

11 बीघा जमीन का कराया था फर्जी बैनामा

बीजेपी नेता प्रेम पाल और उसके साथी जयवीर ने 33 लाख की रकम लेकर 11 बीघा जमीन का फर्जी बैनामा करा दिया था. जब दिलीप, हेमंत और श्यामलाल के परिवार ने हड़पी गई रकम की मांग की तो बीजेपी नेता प्रेम पाल ने फर्जी गोली कांड में उन्हें जेल भेजवा दिया था. 

‘चार बोतल वोडका, काम मेरा रोज का…’, हनी सिंह के 10 साल पुराने गाने पर क्यों भड़क गए RLD नेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *