Fashion

sandeep pathak reaction after ban lifted on government employees from attending rss activities


Delhi News: सरकारी कर्मचारियों के आरएसएस (RSS) की गतिविधियों में शामिल होने पर लगाई गई रोक हटाए जाने पर आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने कहा कि जो विपक्षी दलों को तोड़ रहा हो उसके लिए तो ऐसी इजाजत देना छोटी बात है. संदीप पाठक ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है. यह हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या है. 

संदीप पाठक ने कहा, ”मेरे सामने बेरोजगारी की समस्या है. महंगाई बढ़ रही है. किसानों की समस्या है. विपक्ष को खत्म किया जा रहा है. जो इतना कुछ कर सकते हैं. संघ में उनके लिए इजाजत देना छोटी बात है. देश में त्राहि-त्राहि हुआ पड़ा है. जब देश की संस्था विकसित होती है तो देश विकास करता है. जब संस्थाओं को खत्म कर देंगे तो देश का विकास कैसे होगा.” 

जीडीपी ग्रोथ पर यह बोले संदीप पाठक 
आप नेता संदीप पाठक ने पीएम मोदी को लेकर कहा, ”एकबार फिर आप पीएम बने हैं तो उसका सदुपयोग कीजिए और काम पर फोकस कीजिए. काम कीजिए.  सदन में चर्चा होगा.” निर्मला सीतारमण द्वारा जीडीपी का डेटा पेश किए जानेपर संदीप पाठक ने कहा, ” डेटा पर डिस्कस होगा. अगर इस देश में इतनी बड़ी  संख्या में किसान हैं और किसान आगे नहीं बढ़ रहे हैं, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है तो देश आगे नहीं बढ़ सकता. इस तरह व्यवसायियों को परेशान करेंगे. अगर चंदा दे देते हो तो ठीक है, नहीं तो आपको जेल में डाल दूंगा तो देश कैसे आगे बढ़ेगा. डेटा कुछ भी ले आइए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.”

देश का मूड निगेटिव – संदीप पाठक
संदीप पाठक ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ”देश का मूड काफी निगेटिव है. देश तब तक आगे नहीं बढ़ेगा जब तक सारे स्टेक होल्डर सुरक्षित और पॉजिटिव नहीं रहेंगे. आपका उद्देश्य गरीबी और भूखमरी को खत्म करना होना चाहिए. आप विपक्षी पार्टियों को खत्म करने जा रहे हैं. इतनी छोटी और तुच्छ मानसिकता के साथ आप इतना विशाल देश कैसे चला सकते हैं.”

ये भी पढ़ें- AAP Protest: दिल्ली में सैकड़ों पेड़ काटने पर AAP का LG के खिलाफ प्रदर्शन, लगाए ये आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *