Sanjay Nishad statement on Pakistan drone attack
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने पाकिस्तान की हालिया हरकतों को “कायराना” करार देते हुए भारत की जवाबी कार्रवाई का समर्थन किया है. बीती रात पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. निषाद ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया और कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर युद्ध थोपा गया तो उसे भी जवाब देने में सक्षम है.
पाकिस्तान को शुद्ध करना होगा
संजय निषाद ने कहा, “पाकिस्तान की बीती रात की हरकत कायराना थी. भारत जवाबी कार्रवाई कर रहा है और आतंकी ठिकानों को चिह्नित कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. हमने पहले ही कहा था कि यह बुद्ध की धरती है, हम युद्ध नहीं चाहते. लेकिन अगर कोई युद्ध थोपेगा तो फिर उसे छोड़ेंगे नहीं. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की जनता रोज-रोज की आतंकी घटनाओं से तंग आ चुकी है और अब समय है कि पाकिस्तान को “पाक” किया जाए. क्यूंकि पाकिस्तान अब आतंकी जगह और आतंक नापाक होता है.
उकसावे पर कर रहा हरकत
निषाद ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान दूसरे देशों के उकसावे में आकर ऐसी हरकतें कर रहा है, जबकि भारत आज पूरी तरह आत्मनिर्भर है. भारत की जनता सरकार के आदेशों का पालन करे. हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ेंगे नहीं.”
किया था ड्रोन हमला
बता दें कि पकिस्तान ने गुरुवार रात भारत की जम्मू-कश्मीर के सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन अटैक किए थे. इसके साथ ही व अन्य सीमावर्ती राज्यों में जिसे हमारी सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया था.
भारत की कार्रवाई
भारत ने 6-7 मई 2025 को ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का बाहवलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके जैसे प्रमुख आतंकी अड्डे शामिल थे. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया, जिससे भारत की गैर-उकसावे वाली और संयमित नीति का पता चलता है.